बिहार में जल्द दूर होगी कॉमर्स शिक्षकों की कमी, शिक्षा विभाग ने तैयार की ये योजना

बिहार में बहुत जल्द कॉमर्स के शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा STET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बिहार में बहुत जल्द कॉमर्स के शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा STET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
commerce

बिहार में जल्द दूर होगी कॉमर्स शिक्षकों की कमी( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में बहुत जल्द कॉमर्स के शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा STET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.  प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में वाणिज्य विषय के शिक्षकों की भारी कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए STET परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी हैं.

Advertisment

कॉमर्स के शिक्षकों की कमी होगी दूर
प्रदेश में केवल विज्ञान और कला के शिक्षकों की ही भारी कमी नहीं है बल्कि कॉमर्स के शिक्षकों की भी भारी कमी है. शिक्षा विभाग लंबे समय से कॉमर्स के शिक्षकों की भारी कमी महसूस कर रहा है. इसलिए कॉमर्स विषय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित की जाएगी. बिहार में वाणिज्य विषय के छात्र भी ये मानते हैं कि प्रदेश में वाणिज्य के शिक्षकों की कमी हैं. इसलिए भर्ती की तत्काल आवश्यकता है.

BSEB के पास रहेगी परीक्षा की जिम्मेदारी
साल 2019 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों को भरने के लिए निर्देश जारी किए गए. लेकिन इससे वाणिज्य के शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पाई. इस कमी को पूरा करने के लिए अब शिक्षा विभाग STET परीक्षा के आयोजन की तैयारी करा रहा है. विभाग द्वारा हर जिले से कॉमर्स के शिक्षकों की संख्या मंगाई गई है. एक बार जिलेवार रिपोर्ट आने के बाद बाद विभाग से BSEB को हरी झंडी दे दी जाएगी.

स्कूलों में वाणिज्य विषय के शिक्षकों का लगातार बना हुआ है अभाव
आपको बता दें कि वाणिज्य के शिक्षकों की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, कई बड़े और पुराने स्कूलों में अभी तक एक भी कॉमर्स विषय का शिक्षक नहीं है. टीपीएस कॉलेज के प्रिंसिपल उपेंद्र प्रसाद सिंह और कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रिंसिपल इंद्रजीत राय भी मानते हैं कि स्कूलों में कॉमर्स के शिक्षकों का अभाव है, इसलिए भर्ती होना जरूरी है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news latest-news Bihar Education Department Bihar Commerce Teachers
Advertisment