भागलपुर में धांय-धांय, मुखिया पति को लगी गोली

मामला खरीक थाना क्षेत्र के कोसी नदी का दियारा का है, जहां दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
diyara golibari

घायल मुखिया पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

भागलपुर में आपसी रंजिश में कई राउंड फायरिंग की खबर है. मामला खरीक थाना क्षेत्र के कोसी नदी का दियारा का है, जहां दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. दोनों ही तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गई. गोलीबारी के दौरान लत्तीपुर दक्षिण पंचायत बिहपुर के मुखिया पति राजेश मंडल को गोली लग गई. राजेश मंडल को घायल अवस्था में मायागंज अस्पतला में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात 8:30 बजे दियारा इलाके में अचानक गोलियों के चलने की आवाज सुनाई देने लगी. लोग दहशत में आ गए लेकिन गोली दो गुटों के बीच में चली, लेकिन किस कारण से गोलियां चली हैं इस बात की जानकारी पूर्ण रूप से अभी तक नहीं हो पाई है. गोलीबारी में मुखिया पति राजेश मंडल के पैर में गोली लग गई. राजेश मंडल के बॉडी गार्ड ने भी फायरिंग की जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग वहां से भाग निकले. मामले की जानकारी बॉडीगार्ड ने फोन कर राजेश मंडल के परिजनों को दी.

Advertisment

वहीं मामले की सूचना मिलने पर परिजन और काफी संख्या में लोग दियारा इलाके पहुंचे और घायल राजेश मंडल को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार पुलिस बल के साथ दियारा इलाके पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. 

इसे भी पढ़ें-पटना में दिनदहाड़े ज्वैलर से 1 करोड़ की लूट, विरोध में हाईवे पर हंगामा

घटना के संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया, 'गोलीबारी में लत्तीपुर दक्षिण पंचायत बिहपुर के मुखिया पति राजेश मंडल के पैर में गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद ही मामले में कुछ कहना सही होगा. घटना आपसी रंजिश में हुई है या फिर कुछ और बात है, यह अभी बता पाना मुश्किल है.'

HIGHLIGHTS

. दो पक्षों के बीच चली गोलियां

. गोलीबारी में मुखियापति हुआ घायल

. पुलिस मामले की कर रही जांच

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News Crime News of Bihar Firing in Bhagalpur Crime news
      
Advertisment