एकमा में बिना हेल्मेट फ्लैग मार्च करने निकले थानाध्यक्ष, SP के निर्देश पर कटा चालान

छ्परा में बिना हेलमेट सड़कों पर घूमने वालों की खैर नहीं, चाहे आप आम हो या खास. नियम सबके के लिये बराबर है, ऐसा ही कुछ छ्परा के एकमा में देखने को मिला है.

छ्परा में बिना हेलमेट सड़कों पर घूमने वालों की खैर नहीं, चाहे आप आम हो या खास. नियम सबके के लिये बराबर है, ऐसा ही कुछ छ्परा के एकमा में देखने को मिला है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chapra chalaan

बिना हेल्मेट फ्लैग मार्च करने निकले थानाध्यक्ष( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

छ्परा में बिना हेलमेट सड़कों पर घूमने वालों की खैर नहीं, चाहे आप आम हो या खास. नियम सबके के लिये बराबर है, ऐसा ही कुछ छ्परा के एकमा में देखने को मिला है. जहां शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गांधी जयंती व दशहरा के मौके पर एकमा बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च के दौरान कई पुलिसकर्मियों ने बिना हेल्मेट के फ्लैग मार्च निकाला, यह फ्लैगमार्च करना एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी को महंगा पड़ा. एसपी द्वारा कार्रवाई करते हुए मोटर एक्ट के तहत हेलमेट के लिए 1000 रुपये का चालान कटवा दिया गया. एसपी के इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है. थाना प्रभारी द्वारा हेल्मेट नहीं पहनने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने संबंधी फोटो सोशल मीडिया वायरल होने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फोटो को ट्रोल किया जाने लगा.

Advertisment

जिसकी जानकारी होने के बाद एसपी संतोष कुमार ने अविलंब संज्ञान लेते हुए मामले का सत्यापन कर फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के उस ग्रुप को लीड करने वाले एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी के विरुद्ध तत्क्षण नियमानुसार चालान फाईन की कार्रवाई का निर्देश देकर इसकी पुनरावृति नहीं करने का भी निर्देश दिया. इस कड़ी में एकमा थानाध्यक्ष की बाइक का 1000 रुपये का चालान काटा गया.

रिपोर्टर- बिपिन कुमार मिश्रा

Source : News Nation Bureau

Bihar News Viral Video Chapra News Social Media Trending ekma news
Advertisment