तेजस्वी यादव से मिलने के बाद CM नीतीश से आदित्य ठाकरे ने की मुलाकात

तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद आदित्य ठाकरे ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार  से भी सीएम आवास पर जाकर मुलाकात की.

तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद आदित्य ठाकरे ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार  से भी सीएम आवास पर जाकर मुलाकात की.

author-image
Jatin Madan
New Update
aditya thachray meet cm nitish

सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से आदित्य ठाकरे सीधे राबड़ी आवास पहुंचे जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद आदित्य ठाकरे ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार  से भी सीएम आवास पर जाकर मुलाकात की. सीएम आवास पहुंचने पर खुद सीएम नीतीश कुमार ने आदित्य ठाकरे का स्वागत किया. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आदित्य ठाकरे के साथ मौजूद रहे.

Advertisment

इसे भी पढ़ें-पटना पहुंचे आदित्य ठाकरे, डिप्टी CM तेजस्वी यादव से की मुलाकात

बता दें कि आने वाले समय में मुंबई महानगर पालिका के चुनाव हैं. मुंबई में उत्तर भारतीयों की संख्या और खासकर बिहार से जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में आदित्य ठाकरे तेजस्वी से वहां समर्थन जुटाने की अपील सकते हैं. वहीं, मुंबई से बिहार दौरे पर रवाना होने से पहले आदित्य ठाकरे ने कहा, "मैं आज बिहार दौरे पर हूं. मैं पटना जा रहा हूं. मैं विशेष रूप से तेजस्वी यादव से मिलने जा रहा हूं. खास बात यह है कि हम एक ही उम्र के हैं. उनका काम अच्छा चल रहा है. कई विषयों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में कोई राजनीतिक भूमिका नहीं है. हम कई दिनों से फोन पर बात कर रहे थे. जब हम सरकार में थे, तो वो बिहार में विपक्ष में थे. यह पहला समय है जब हम वास्तव में मिलेंगे. तीसरे गठबंधन पर अभी चर्चा नहीं होगी. वरिष्ठ नेता इस पर चर्चा करेंगे. यह बैठक दो युवा नेताओं के बीच है." 

HIGHLIGHTS

. आदित्य ठाकरे ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से की मुलाकात

. सीएम नीतीश कुमार से भी की मुलाकात

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Hindi News CM Nitish Bihar political news Tejasvi Yadav Aditya Thackeray
      
Advertisment