New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/05/bihar-chief-minister-nitish-kumar-97.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजधानी दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के नेता भी चुनाव प्रचार में जोर लगाने उतर रहे हैं. राजग के घटक दल जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी दिल्ली में जदयू-बीजेपी गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने उतर चुके हैं. हालांकि दिल्ली में चुनाव प्रचार को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी गए नीतीश कुमार मंगलवार को पटना लौट आए हैं. मगर उनके दिल्ली में चुनावी दौरे को लेकर सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) लगातार उन्हें निशाने पर लिए हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः रिम्स में लालू यादव से मिले तेजप्रताप, बिहार में सरकार बनाने का 'टास्क' मिला
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के लिए बेचैन हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में उनकी हर कोशिश नाकाम रही है. शिवानंद तिवारी ने कहा, 'दिल्ली चुनाव में अभी तक नीतीश को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने का मौका नहीं मिल पाया है. अमित शाह और जगत नड्डा के बाद सीधे नित्यानन्द राय के साथ उनको मंच साझा करने का मौका दिया गया. नीतीश प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने के लिए बेचैन हैं. लेकिन अभी तक तो उनकी हर कोशिश नाकाम रही है. बेचारे नीतीश कुमार.'
इससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला था. तेजस्वी ने अमित शाह को नीतीश कुमार का महबूब बताया था. तेजस्वी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कहा, 'नीतीश कुमार जी रविवार को दिल्ली में अपने महबूब नेता अमित शाह जी के साथ चुनावी मंच साझा कर रहे थे. मंच पर अपनी सारी राजनीतिक दुर्दशा, चालाकी और मजबूरी को ना चाहते हुए भी प्रदर्शित कर गए. मंच साझा करने का ऐसा उतावलापन कहे या चाटूकारिता का तकाजा कि उत्साह में वो अपने ही झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड खुद ही तोड़ गए और देश की राजधानी दिल्ली को बिहार से बदतर बताने में तनिक भर भी लज्जा महसूस नहीं कर रहे थे.'
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने वोटबैंक की राजनीति कर दिल्ली को बर्बाद कर दिया : गिरिराज सिंह
तेजस्वी यादव ने आगे कहा था, 'दिल्ली में जाकर डबल इंजन सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि और केंद्रीय मदों में बिहार का हक मांगने की बजाय, आप (नीतीश) संविधान बदलने और अपने ही नागरिकों से नागरिकता छिनने वालों को लोकप्रिय और महानायक बता रहे हैं. शायद अब आपमें स्वयं से भी सवाल-जवाब करने का आत्मबल नहीं रहा है. सिद्धांत, विचार, नैतिकता और अंतरात्मा तो आपने जनादेश का सौदा करते समय ही बेच दी थी.'
Source : News Nation Bureau