New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/sushil-modi-88.jpg)
शेल्टर होम केस: RJD ने CBI पर उठाए सवाल तो BJP ने दिया करारा जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शेल्टर होम केस: RJD ने CBI पर उठाए सवाल तो BJP ने दिया करारा जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी की ओर से सीबीआई जांच पर उठाए गए सवालों का बीजेपी ने जवाब दिया है और उल्टे आरजेडी पर ही सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विडम्बना यह कि अब जिन्हें झूठा साबित होने पर शर्मसार होना चाहिए वे सीबीआई पर शक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 'छपाक' के बायकॉट पर भाजपाइयों को आरजेडी ने बताया बकासुर की औलाद
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में राज्य सरकार ने जब विरोधी दलों की मांग पर सीबीआई को जांच सौंपी थी, तब इसकी रिपोर्ट पर सवाल क्यों उठाया जा रहा है? सीबीआई ने वहां जो गड़बड़ी पाई, उसके लिए दो दर्जन से ज्यादा अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है, लेकिन विपक्ष जिन 35 लड़कियों की हत्या के मनगढ़ंत आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने पर तुला था, उसे बेबुनियाद भी बताया है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'आरजेडी केवल तभी न्याय प्रक्रिया पर भरोसा करता है, जब कोई फैसला उसके अनुकूल होता है या लालू प्रसाद को जमानत मिलती है. सीबीआई ने बालिका गृह मामले में गहन जांच के बाद सच को सामने रखा और झूठ को नकारते हुए सर्वोच्च अदालत में रिपोर्ट सौंप दी. विडंबना यह कि अब जिन्हें झूठा साबित होने पर शर्मसार होना चाहिए वे सीबीआई पर शक कर रहे हैं.' मोदी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाएगी.
यह भी पढ़ेंः नदी-तालाबों में डूबने से न मरें बच्चे, इसलिए बिहार सरकार उठाने जा रही है यह कदम
इससे पहले आरोप लगाया कि सीबीआई ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस को ही पूरा पलट दिया है. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, 'CBI ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस को ही पूरा पलट दिया! CBI के अनुसार- किसी बच्ची की हत्या हुई ही नहीं! हत्या का कोई सबूत नहीं मिला! नरकंकाल अज्ञात वयस्कों के! अब हो गया न्याय! बजाओ ताली! समझ में आया पलटू की पलटी? केस के जांच की कमान अस्थाना के पास थी! वाह मोदीजी वाह!'
बता दें कि बुधवार को जांच एजेंसी की ओर से अटार्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि शेल्टर होम के मामलों में आरोपों की जांच का काम पूरा हो गया है और संबंधित अदालतों में आरोप पत्र भी दाखिल किए जा चुके हैं. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि कुछ बच्चों के बयान कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रहने वाली 35 लड़कियों की हत्या हुई है, जांच में गलत पाए गए हैं. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सभी 35 लड़कियां जीवित मिली हैं.
Source : dalchand