Bihar Election 2020: जानें शेखपुरा विधानसभा सीट के बारे में, क्या जेडीयू लगा पाएंगे हैट्रिक

शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के रंधीर कुमार सोनी ने जीत दर्ज की थी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
shekhpura

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के रंधीर कुमार सोनी ने जीत दर्ज की थी. 2010 के विधानसभा चुनाव में भी रंधीर सोनी ने बाजी मारी थी. पिछले दस साल से रंधीर सोनी यहां से विधायक रहे हैं. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 201202 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 107722 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 93480 है. पिछले विधानसभा चुनाव नें 51.26 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. 

Advertisment

ये है लोगों की समस्या

शेखपुरा विधानसभा में अपर सकरी का मुद्दा सबसे ज्वलंत है. लोगों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है. अपर सकरी नदी को नवादा से शेखपुरा तक लाने के लिए यहां के लोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं. गुलाबी प्याज के लिए मशहूर शेखपुरा जिला के किसानों की उपेक्षा का मुद्दा प्रमुख है. प्याज के रखरखाव के लिए कोई गोदाम नहीं बनाया गया है. चुनाव का सिलसिला जारी है, लेकिन शहर की सुरत नहीं बदली. कई नेताओं की तकदीर बनी लेकिन शेखपुरा का विकास नहीं हो पाया. क्षेत्र में उच्च शिक्षा की नहीं हो पायी कोई व्यवस्था महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कोई ठोस पहल नहीं किया गया. किसानों के समक्ष सिंचाई समस्या आज भी बरकरार है.

Source : News Nation Bureau

मगध बिहार विधानसभा चुनाव एमपी-उपचुनाव-2020 Magadh shekhpura constituency Bihar Assembly Elections 2020 Bihar Bihar Vidhan Sabha Election 2020 Bihar Elections 2020
      
Advertisment