Bihar: साइबर ठगों ने बनाया यूपी के POCSO जज को निशाना, गंवा बैठे 56 हजार रुपये, आप भी रहें सतर्क

Bihar: बिहार के शेखपुरा में एक साइबर ठग ने इस बार यूपी के एक पॉक्सो जज को निशाना बना डाला. आरोप है कि इस ठगी में वह 56 हजार रुपये गंवा बैठे.

Bihar: बिहार के शेखपुरा में एक साइबर ठग ने इस बार यूपी के एक पॉक्सो जज को निशाना बना डाला. आरोप है कि इस ठगी में वह 56 हजार रुपये गंवा बैठे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sheikhpura cyber crime

Representational image Photograph: (social)

Advertisment

Sheikhpura Cyber Crime: बिहार में एक बार फिर साइबर ठगों की हरकतों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. इस बार ठगी का शिकार हुआ है उत्तर प्रदेश का एक पॉक्सो कोर्ट का जज, जिससे केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर यात्रा के नाम पर 56 हजार रुपये की ठगी की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस ने तत्परता दिखाई और बिहार के शेखपुरा जिले से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 ठगी के बाद 16 जून को दर्ज हुआ केस

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत नसरतपुर गांव का है. यहां के 20 वर्षीय युवक विकास कुमार ने खुद को एक ट्रैवल एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में तैनात एक पॉक्सो जज से संपर्क किया. आरोपी ने केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर जज से 56,000 रुपये ठग लिए. जज को जब ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने 16 जून को रायबरेली साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.

बिहार पहुंची यूपी पुलिस

शिकायत मिलने के बाद यूपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी निगरानी के जरिये आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया.  इसके बाद रविवार को शेखपुरा के बरबीघा पहुंची और वहां स्थानीय थाना प्रभारी गौरव कुमार की मदद से नसरतपुर गांव में छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे मौके से ही पकड़ लिया गया.

पूछताछ में बड़े साइबर गैंग का खुलासा

गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी विकास कुमार से पूछताछ की गई, तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. विकास ने बताया कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का हिस्सा है, जो पूरे देश में सक्रिय है. ये ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्राओं, ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रैवल बुकिंग जैसे बहानों से लोगों को झांसे में लेते हैं. रुपये ऐंठने के बाद गैंग के सदस्य एटीएम या ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये पैसे निकाल लेते हैं.

सतर्क रहने की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वेबसाइट या अनजान नंबर पर बिना जांचे-परखे भुगतान न करें. आधिकारिक पोर्टल या प्रमाणित एजेंसियों के जरिए ही बुकिंग करें ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: Bihar: यहां चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, महंगे ब्रांड के नाम पर होती थी बिक्री, अचानक पहुंच गई पुलिस

 

 

Bihar Crime News Sheikhpura crime bihar cyber crime sheikhpura Sheikhpura Bihar News state news bihar crime news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment