Advertisment

IPL 2023: दिल्ली का आज आखिरी मैच, शॉ के फैंस को निधि का रहेगा इंतजार, जानिए-क्यों?

आज फिर से  दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अभिनेत्री और मॉडल निधि तापड़िया पहुंचेगी तो शॉ का बल्ला फिर गरजेगा.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Prithvi shaw

एक मैच के दौरान निधी कापड़िया का अभिवादन स्वीकार करते पृथ्वी शॉ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

आज फिर से  दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अभिनेत्री और मॉडल निधि तापड़िया पहुंचेगी तो शॉ का बल्ला फिर गरजेगा. जी हां! पंजाब के खिलाफ शानदार हॉफ सेंचुरी लगाने बाद ये दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौटने के बाद सबसे पहले निधि से मिलने पहुंचे और ये मिलन खेल प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अब एक बार फिर शॉ के फैंस चाह रहे हैं कि फिर दोनों की मुलाकात दिल्ली में हो और शॉ एक और यादगार पारी से IPL सीजन16 का अंत करें.

publive-image

PBKS के खिलाफ खेली लाजवाब पारी

वैसे दिल्ली की टीम टुर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. IPL सीजन 16 के शुरूआत में पृथ्वी का बल्ला खामोश रहा, यहां तक कि उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था लेकिन गया के इस बल्लेबाज ने पंजाब के खिलाफ 38 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान शॉ पूरे लय में नजर रहे थे.

दौरान बढ़ाती हैं उत्साह

पृथ्वी शॉ जैसे ही गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजते हैं वैसे ही  निधि खड़े होकर उनके शाट्स पर तालियां बजाती नजर आती थीं. पूरे मैच के दौरान जब तक पृथ्वी ने बल्लेबाजी किया ये मॉडल उनका का हौसला- अफज़ाई करती रही.

publive-image

इंस्टा पर डाला वीडियो

मैच के बाद कई फोटो और वीडियो को निधि ने अपने इंस्टा पर अपलोड कर दी फिर जो घटित हुआ. वो कहानी बन गई. पृथ्वी का उनसे मिलने वाला वीडियो ने खेल प्रेमियों के बीच सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. पृथ्वी फैंस ने लगातार उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं

आज दिल्ली का आखिरी मुकाबला

दिल्ली की टीम आज मौजूदा सीजन का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलने जा रहा है. दिल्ली की टीम 9 वें स्थान पर अंक तालिका में मौजूद है. डेविड की टीम ने 13 मैचों में 8 हार जबकि पांच में जीत का स्वाद चखा है.

रिपोर्ट: पिन्टू कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • शॉ ने पंजाब के खिलाफ खेले थे लाजवाब पारी
  • इस सीजन का बनाया था पहला हॉफ सेंचुरी
  • दिल्ली कैपिटल्स का आज आखिरी मुकाबला
  • प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है दिल्ली
  • दर्शकों को निधि की पहुंचने का है इंतजार

Source : News State Bihar Jharkhand

chennai-super-kings. pritvi Shaw Nidhi Tapadiya delhi-capitals दिल्ली कैपिटल्स मॉडल निधि तापड़िया पृथ्वी शॉ चेन्नई सुपर किंग्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment