गोपालगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत 5 गिरफ्तार, शराब व कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

सेक्स रैकेट में लिप्त सुगंधी कुमारी, राकेश कुमार, रिया भारती, हरेन्द्र कुशवाहा और चंचल उर्फ उज्वल कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल से कई आपत्तिजनक समान समेत बंटी बबली देशी शराब 31 बोतल कुल मात्रा 6.2.. ली. बरामद किया गया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sex racket

पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

गोपालगंज जिले की कुचायकोट  थाने की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बेलबनवा गांव में हाईवे होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और सेक्स रैकेट की संचालिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से यूज किए हुए और नए कंडोम के साथ-साथ शराब भी बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. गोपालगंज जिले की पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, दिनांक 26..7.2.23 को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कुचायकोट हाईवे होटल ग्राम बेलबनवा में सेक्स रैकेट का उद्भेदन किया गया है.

Advertisment

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सेक्स रैकेट में लिप्त सुगंधी कुमारी, राकेश कुमार, रिया भारती, हरेन्द्र कुशवाहा और चंचल उर्फ उज्वल कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल से कई आपत्तिजनक समान समेत बंटी बबली देशी शराब 31 बोतल कुल मात्रा 6.2.. ली. बरामद किया गया है. मामले में कुचायकोट थाना कांड संख्या –387/23 दिनांक 26..7.23 धारा 3/4/7(2)(c) PITA Act 1956 एवं 3. (a) बि.म.नि. व उत्पाद अधि. 2.18 दर्ज किया किया गया है.

ये भी पढ़ें-ड्यूटी से गायब रहनेवाले शिक्षकों पर चला IAS केके पाठक का डंडा,  754 टीचर्स का काटा वेतन

पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों की पहचान सुगंधी कुमारी पे. श्री नगीना प्रसाद सा. धुरियाँ इमीलिया थाना सेवरही जिला कुशीनगर, यूपी, राकेश कुमार पे. संतोष प्रसाद सा. लातवाचट्टी थाना तमकुही राज जिला कुशीनगर (उ.प्र.), रिया भारती पे. संतोष प्रसाद सा. धुरिया इमीलिया थाना सेवरही जिला कुशीनगर, (उ.प्र.), 4. हरेन्द्र कुशवाहा पे. स्व. नारायण कुशवाहा सा. बेलबनवा थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज, बिहार, 5. चंचल उर्फ उज्वल कुमार पे. अशोक कुमार सा. बनकट थाना विशम्भरपुर के रूप में हुई है. मौके से पुलिस को 6 कंडोम मिले हैं जिनमें 4 इस्तेमाल किए हुए थे और दो नए थे. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 6.2 लीटर शराब भी बरामद किया है.

छापेमारी टीम में परि. पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय, थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना, पु.अ.नि. मनोज कुमार, कुचायकोट थाना, परि.पु.अ.नि. गोल्डेन पाण्डेय, कुचायकोट थाना, कांस्टेबल राजीव मंडल, उपेन्द्र कुमार, पुनम कुमारी, चुनमुनिया देवी, अमित कुमार, होमगार्ड कृष्णा मिश्र, सुनिल चौबे, व मदन लाल साह सभी की तैनाती कुचायकोट थाना शामिल थे.

HIGHLIGHTS

  • गोपालगंज पुलिस को मिली सफलता
  • कुचायकोट थाना क्षेत्र में चल रहा था सेक्स रैकेट
  • एक होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
  • पुलिस ने 5 लोगों को भेजा जेल
  • कंडोम, अवैध शराब भी मौके से हुआ बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

Sex racket Gopalganj Crime News Gopalganj News Today Gopalganj latest News Sex racket busted in gopalganj
      
Advertisment