/newsnation/media/media_files/2024/11/27/MjHRlHwIWyUynmSGTskm.jpg)
रूठी पत्नी ने की पायल की डिमांड
Husband Killed Wife For Anklet: एक पायल के लिए शख्स ने अपनी पत्नी की जान ले ली. सुनकर हैरान रह गए ना?, लेकिन यह खबर सही है. बिहार के बेगूसराय के रहने वाले एक शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की जान ले ली क्योंकि उसने पायल की मांग कर दी. पत्नी को घर से बाहर बुलाकर पति ने उसे चाकू से गोद दिया और हत्या कर फरार हो गया.
पायल बनी हत्या की वजह
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोल की है. जहां विवाहिता अपने पति से गुस्सा होकर मायके आ गई थी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रमेश मोची ने 22 वर्षीय चमचम कुमारी से शादी रचाई थी. रमेश मोची की दो पत्नियां थी.
यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को दोस्त ने दिया खास गिफ्ट, अब लॉरेंस नहीं बिगाड़ पाएंगे कुछ!
आरोपी ने की थी दो शादियां
इस वजह से दूसरी पत्नी चमचम और रमेश के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था. इस झगड़े से तंग आकर चमचम ससुराल छोड़कर मायके आ गई. एक दिन रमेश मोची चमचम के घर पहुंच गया और कॉल कर उसे घर के बाहर बुलाने लगा. पति का फोन आया तो चमचम भी अपनी मां के साथ पति से मिलने के लिए बाहर गई.
पायल की जिद्द जिंदगी पर भारी
इस बीच दोनों पति-पत्नी के बीच पायल को लेकर विवाद शुरू हो गया. पत्नी पायल खरीदने का जिद्द करती रही और पति मना करता रहा. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रमेश मोची ने पॉकेट से चाकू निकाला और पत्नी पर हमला कर दिया.
आरोपी को तलाश रही पुलिस
पत्नी की हत्या कर वह वहां से फरार हो गाय. घटना के बाद विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पति की तलाशी में पुलिस जुट चुकी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपी पति की गिरफ्तारी हो जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us