समस्तीपुर जंक्शन पर फैली सनसनी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
समस्तीपुर जंक्शन पर कटिहार से समस्तीपुर पहुंची सवारी गाड़ी के D15 नंबर बोगी में एक यात्री का शव मिलने से स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. यात्री का शव d-15 बोगी के शौचालय में मिला है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटिहार समस्तीपुर सवारी गाड़ी समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आकर रुकी थी. ट्रेन को वॉशिंग फीट में भेजेने से पहले रेलवे कर्मी बोगी की जांच कर रहे थे, तभी बोगी नंबर डी15 के शौचालय में एक पुरुष का शव देखा. जिसके बाद मामले की सूचना रेलवे कर्मी ने स्टेशन प्रबंधन को दी.
जिसके बाद में स्टेशन प्रबंधन द्वारा मामले की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी गई है. रेलवे कर्मी की सूचना पर आरपीएफ ने सर्वप्रथम रेलवे हॉस्पिटल को सूचना देकर मेडिकल टीम को बुलाया. मेडिकल टीम ने यात्री को देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. आशंका जताई जा रही है कि संभवत ठंड की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कहीं यह हत्या का तो मामला नहीं है.