हत्या के बाद नालंदा में सनसनी, परिजन कर रहे शव के साथ प्रदर्शन

बिहारशरीफ के लहरी थाना अंतर्गत एक युवक की हत्या से इलाक़े में सनसनी फैल गई है.

बिहारशरीफ के लहरी थाना अंतर्गत एक युवक की हत्या से इलाक़े में सनसनी फैल गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
murder

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहारशरीफ के लहरी थाना अंतर्गत एक युवक की हत्या से इलाक़े में सनसनी फैल गई है. नाराज परिजनों ने अस्पताल चौक पर शव रखकर जाम कर दिया. पीड़ित परिवार लगातार आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हैं.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक शाम को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजन सभी जानकारों से फोन पर जानकारी लेते रहे, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था.

Advertisment

जिसके बाद परिजनों खोजबीन शुरु की. देर रात तक युवक का पता नहीं चला तो परिजन थक हार कर घर वापस चले गए. जब सुबह लोग बाहर निकले तो देखा कि युवक का शव मोहल्ले के ही सेहत कुआं के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिला. युवक का शव देखने से यह प्रतीत होता है कि शरीर पर ज़ख्म के कई गहरे निशान हैं और गला दबाया गया है. 

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच लोगों को समझाने में जुटी है. मृतक की पहचान करण कुमार (17) पिता गिरु पासवान घर बड़ी पहाड़ी मंसूर नगर इलाक़े का है. फिल्हाल पुलिस लोगों को समझाने और मामले की जांच जुट गई है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Murder Nalanda News bihar police Nalanda police
Advertisment