बीती रात टोटो चालक देव कुमार सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर ली है. बता दें कि भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के धनकर बगीचे में एक टोटो चालक की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर पूरा भागलपुर उफान पर है. आज वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में मुख्य अपराधियों की पहचान तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पहचान कर ली गई है. जल्द अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. बता दें कि ऑटो ड्राइवर देव कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले ही नया टोटो खरीदा था, उन की निर्मम हत्या कर दी गई और टोटो, नया मोबाइल और सोने का गले में एक लॉकेट था, वह भी अपराधि लेकर फरार हो गए हैं. जिसके चलते कल ग्रामीणों ने नया बाजार चौक को घंटों जाम भी किया था.
वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों व परिजनों की बातों को मानकर इस जाम को हटाया गया. बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह तकरीबन 11 बजे रात्रि में जीरोमाइल के तरफ देखा गया और इससे पहले उसने अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात भी की. कई तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधी की पहचान हो गई है. वह भी कोई टोटो चालक ही प्रतीत हो रहा है, उसे शायद फोन पर कॉल करके बुलाया गया था. जल्द अपराधियों को गिरफ्त में लिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau