Semiconductor Unit: यूपी के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने का ऐलान, छठी एकाई को मंजूरी

Semiconductor Unit: मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की मंजूरी मिल गई है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को लगाने की इजाजत दे दी है. 

Semiconductor Unit: मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की मंजूरी मिल गई है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को लगाने की इजाजत दे दी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
aswani

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव(social media)

Semiconductor Unit: मोदी सरकार ने बुधवार को यूपी के लिए बड़ा ऐलान किया है. यूपी के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी है. इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक पांच सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी मिली है. वहां पर तेजी से निर्माणकार्य जारी है.

Advertisment

यूनिट में इस वर्ष ही उत्पादन का काम आरंभ हो जाएगा. ये एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है. यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का ज्वाइंट वेंचर बताया गया है. जेवर प्लांट में बनने वाली चिप्स का उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी आदि में किया जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट के पास एक प्लांट खोला जाएगा

इस प्लांट को जेवर एयरपोर्ट के पास खोला जाएगा. एचसीएल और फॉक्सकॉन मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में जेवर एयरपोर्ट के पास इसकी लोकेशन होगी. चिप यूनिट के लिए 3,700 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उत्पादन वर्ष 2027 से शुरू होगा.

2,000 नौकरियां पैदा करेगी

यह प्लांट यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र स्थित जेवर एयरपोर्ट के करीब लगाया जाएगा. यहां पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी तथा डिस्प्ले वाली अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए डिस्पले ड्राइवर चिप बनाए जाएंगे. इस प्लांट को प्रति माह 20,000 वेफर्स के​ लिए डिजाइन किया गया है. ये लगभग 2,000 नौकरियां पैदा करेगी. इसकी उत्पादन क्षमता हर माह 3.6 करोड़ यूनिट होगी.

Semiconductor Jewar
Advertisment