अवैध शराब के कांच की बोतल अब बेकार नहीं होगी. इन शराब की बोतलों से जीविका की दीदियां कांच की चूड़ियां बनाकर आत्म निर्भर बनेंगी. इसको लेकर राज्य सरकार ने कांच की बोतलों में बरामद शराब को नष्ट करने के दौरान बोतलों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. कानूनी कार्रवाई में जब्त की गई अवैध शराब की ये बोतलें अब नष्ट नहीं की जाएंगी. शराब को नष्ट करने के बाद इन्हें बचा लिया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों किया जाएगा, तो हम आपको बता दें कि कल तक जिंदगियां छीनने वाली ये बोतलें अब किसी के रोजगार का साधन बनने वाली हैं.
दरअसल राज्य सरकार ने कांच की बोतलों में बरामद शराब को नष्ट करने के दौरान बोतल को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. जमा किए गए कांच की बोतलों को उत्पाद विभाग जीविका को उपलब्ध कराएगा. जीविका के माध्यम से उत्पाद पुलिस की सुरक्षा में ये बोतलें जीविका के चूड़ी प्लांट में जाएंगी. जिनसे चूड़ियां तैयार कर जीविका की दीदियां आत्मनिर्भर बनेंगी. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त इस संबंध में सभी जिला को आदेश जारी कर इसकी जानकारी दे दी है. जिसे देखते हुए जीविका की दीदियों ने जीविकोपार्जन को लेकर कांच की चूड़ियों का निर्माण भी शुरू कर दिया है. ऐसे में कच्चे माल की कमी को जब्त शराब के कांच के बोलतों से पूरा किया जाएगा.
नीतीश सरकार के इस फैसले से चूड़ी निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. पटना के सदर, फतेहजंगपुर और संबलपुर में जीविका के कांच की चूड़ियां बनाई जाएंगी. जब्त शराब की बोतलों को बिना ढक्कन के इन चुड़ी निर्माण केंद्र पर पहुंचाया जाएगा. जिसका जिम्मा उत्पाद पुलिस को संभालना होगा.
HIGHLIGHTS
- बेकार नहीं जाएगी जब्त शराब की बोतल
- जीविका की दीदियां बनेंगी आत्मनिर्भर
- शराब की बोतलों से बनाएंगी चुड़ियां
- उत्पाद विभाग बोतलों को पहुंचाएगी जीविका केंद्र
Source : News State Bihar Jharkhand