सीमांचल एक्सप्रेस हादसा : मुआवजे का ऐलान, मृतकों की हुई शिनाख्‍त, परिजनों को मिलेंगे 5 लाख

हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सीमांचल एक्सप्रेस हादसा : मुआवजे का ऐलान, मृतकों की हुई शिनाख्‍त, परिजनों को मिलेंगे 5 लाख

रेल हादसे की तस्वीर

बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच रेलवे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि संभवत: यह हादसा पटरी टूटी होने की वजह से हुआ.

Advertisment

Vijay Sinha, SDRF Commandant: Out of 7 casualties, 6 bodies identified; 3 are from Bengal & 3 are from Khagaria (Bihar). State govt has done the arrangements for the bodies to be sent to their families in Bengal&Khagaria after post-mortem. Rescue operation on.

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई बुर्जग स्टेशन के पास हुई. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि हादसे में ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. हादसे में मारे गए 6 लोगों की पहचान हो गई. इनमें से 3 पश्‍चिम बंगाल और तीन बिहार के रहने वाले थे.

मुआवजे का ऐलान

हादसे पर रेलवे ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे. साथ ही रेलवे ने कहा कि सभी मेडिकल खर्च भी रेलवे ही वहन करेगा.

बचाव कार्य जारी

सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की एक टीम को फौरन वहां भेजा गया, साथ ही बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही बचाव सामग्री के साथ संबंधित प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे में कई यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं तो वहीं कुछ को मामूली चोटें आई हैं. हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका और अंधेरे के चलते बचाव कार्य में भी देरी हुई हैं.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:
रेलवे ने हादसे को लेकर संबधित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

  • सोनपुर- 06158221645
  • हाजीपुर- 06224272230
  • बरौनी- 0627923222
  • पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट कर घटना की जानकारी दी. पीयूष गोयल लगातार घटनाक्रम के बारे में रेलवे बोर्ड के सदस्यों और जीएम ईसीआर के संपर्क में हैं. उन्होंने राहत और बचाव कार्य को प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस दर्दनाक हादसे में जान गवानें वालों पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान कार्य जारी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं.

Train Accident todays train accident Bihar Train Accident Bihar Hindi News Train Derail सीमांचल एक्सप्रेस Seemanchal Express Bihar News
      
Advertisment