/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/05/chpra-30.jpg)
भीड़ ने युवक का किया ऐसा हाल( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार में आपराधिक घटनाएं अब आम हो गई हैं. जहां प्रशासन लगातार इस पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयाश करने की बात कर रहा है वहीं, ऐसा लगता है कि लोगों के दिल में अब कानुन का डर ही नहीं है. छपरा में एक युवक को मिलकर लोग इतनी बेरहमी से मारते हैं कि जिसे देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हैवानियत की ये तस्वीरें आपको झकझोर के रख देगीं के आखिर कोई इतनी बेहरमी से किसी की पिटाई कैसे कर सकता है. दरअसल ये पूरा मामला छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली की है. जहां एक युवक का हाथ-पैर बांध कर इतनी बेरहमी से पिटाई की जाती है, कि देखने वालों की रौंगटे खड़े हो जाएंगे. युवक की भीड़ ने इस कदर पिटाई की कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो की अब खूब वायरल हो रहा है. पूरा मामला मंगलवार का है, कहा जा रहा है कि युवक पैसे से भरी बैग लूटकर भाग रहा था, जिसके बाद लोगों ने इसे पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, कुछ लोग इसे आपसी विवाद भी बता रहे हैं.
मामले की जानकारी जब इसुआपुर पुलिस को हुई तो युवक को भीड़ से बचाकर जख्मी अवस्था में अस्पताल ले गई, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक रामलाल मांझी का 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार मांझी बताया जा रहा है. इस मामले में युवक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा कि युवक का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. हालांकि चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us