तस्वीरों में देखिए बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि और राजहंस की शादी

बुधवार को पटना के चक बैरिया स्थित द विश्वनाथ फार्म्स में पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी हुई. सुरभि की शादी मुंगेर के राजहंस सिंह के साथ हुई है.

बुधवार को पटना के चक बैरिया स्थित द विश्वनाथ फार्म्स में पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी हुई. सुरभि की शादी मुंगेर के राजहंस सिंह के साथ हुई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
wedding 5

सुरभि की शादी मुंगेर के राजहंस सिंह के साथ हुई है. ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

बुधवार को पटना के चक बैरिया स्थित द विश्वनाथ फार्म्स में पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी हुई. सुरभि की शादी मुंगेर के राजहंस सिंह के साथ हुई है. शादी समारोह में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव पहुंचे और वर-वधु को आशिर्वाद दिया. 

Advertisment

publive-image

शादी समारोह के लिए द विश्वनाथ फार्म्स को दुल्हन की तरह सजाया गया था. लाखों के फूलों, पर्दों और लाइटों से फार्म जगमगा रहा था. अतिथियों के लिए 100 से ज्यादा व्यंजन बनाए गए थे. मॉकटेल, स्नैक्स, मेन कोर्स और स्वीट्स में कई तरह की खास डिशेस बनाई गई थी.

publive-image

इस दौरान 100 कार्यकर्ताओं और प्राइवेट बाउंसर ले अरेंजमेंट संभाला. सैकड़ों सरकारी सुरक्षा कर्मियों की भी ड्युटी लगाई गई थी. 

publive-image

शादी समारोह में आनंद मोहन के होने वाले दामाद राजहंस सिंह को लेकर काफी चर्चा देखी गई. राजहंस सिंह फिलहाल इंडियन रेलवे के IRTS (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) में बड़े पद पर कार्यरत हैं और मुंगेर के रहने वाले हैं. वहीं, सुरभि आनंद पेशे से वकील हैं. सुरभि एक सेल्फमेड मैन से शादी करना चाहती थी, जो खूबी उन्हें राजहंस में मिली. बताया जाता है कि आनंद मोहन और राजहंस सिंह परिवार की पुरानी पहचान है. यह भी कहा जाता है कि आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद राजहंस सिंह के घर में चुड़ा-दही खाने जाया करती थी.

publive-image

शादी समारोह में सुरभि मैरून रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी तो वहीं दूल्हे राजा राजहंस सुनहरे रंग की शेरवानी में नजर आए. दूल्हे राजहंस और दुल्हन सुरभि ने एकदूसरे के गले में वरमाला डाली.

HIGHLIGHTS

  • आनंद मोहन की बेटी की शादी का अरेजमेंट,
  • दुल्हन की तरह सजा द विश्वनाथ फार्म्स 
  • 100 से ज्यादा व्यंजन हुए तैयार
  • 10 हजार से अधिक लोग हुए शामिल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Anand Mohan daughter wedding Surabhi and Rajhans Wedding
      
Advertisment