logo-image

लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी के जेड प्लस की सुरक्षा वापस ली गई

इसी साल जुलाई में केंद्र सरकार ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर मिलने वाली विशेष सुविधा को समाप्त कर दिया था।

Updated on: 27 Nov 2017, 02:37 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है।

नए बदलाव के बाद लालू प्रसाद और जीतनराम मांझी को अब 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी। लालू की सुरक्षा में तैनात नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडोज भी वापस बुलाया गया है।

यह इसलिए भी अहम है कि इसी साल जुलाई में केंद्र सरकार ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर मिलने वाली विशेष सुविधा को समाप्त कर दिया था।

पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर लालू और राबड़ी के पास डायरेक्ट एक्सेस की सुविधा थी जिस पर रोक लगाई गई थी। दरअसल, डायरेक्ट एक्सेस के तहत दोनों नेताओं को पटना एयरपोर्ट के रनवे तक गाड़ी ले जाने की 'विशेष छूट' मिली हुई थी, जिसे जुलाई में खत्म कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: मन की बात: दिव्यांग तुषार की मां ने की पीएम मोदी से इलाज कराने की अपील