जहरीले सांप के आने से बिहार सचिवालय में मचा हंगामा

सचिवालय के विधि विभाग में कर्मचारी और अधिकारी सुबह से ही सांप के खौफ में रहे.

सचिवालय के विधि विभाग में कर्मचारी और अधिकारी सुबह से ही सांप के खौफ में रहे.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के मुख्य सचिवालय आज उस वक्त हड़कम मच गया, जब वहां के कर्मचारियों की नजर एक जहरीले सांप पर पड़ी. सचिवालय के विधि विभाग में कर्मचारी और अधिकारी सुबह से ही सांप के खौफ में रहे. सांप काफी बड़ा था जिससे वहां मौजूद लोग काफी डरे हुए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : पुलिस को मुखबिरी के करने के आरोप में नक्सलियों ने दो को मारी गोली

दरअसल, सुबह 10 से 11 बजे का वक्त सचिवालय में कामकाज के शुरू होने का होता है. उसी वक्त सचिवालय पहुंचे योजना विकास विभाग के कुछ कर्मियों की नजर सांप पर पड़ गई. फिर क्या था वहां मौजूद हर कोई सांप को देखने लिए उत्साहित रहा.

सचिवालय में मौजूद कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और सांप को किसी तरह मारा गया. बताया जाता है कि सांप की लंबाई 4 फीट थी. घटना के बाद दिनभर सचिवालय में सांप की ही चर्चा होती रही.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Nitish Kumar snake Bihar secretariat law department Secretariat
      
Advertisment