logo-image

बिहार में संक्रमित और संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या में बढता जा रहा है अंतर

जून में संक्रमितों के मिलने से ज्यादा संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या दर्ज की गई है, जिससे एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.

Updated on: 12 Jun 2021, 01:12 PM

highlights

  • जून महीने में राज्य में कोरोना के 9,535 संक्रमित मिले
  • 19,070 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए
  • पिछले तीन दिनों से 600 से कम संक्रमित मिल रहे

पटना:

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड गई. इस महीने यानी जून में संक्रमितों के मिलने से ज्यादा संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या दर्ज की गई है, जिससे एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. बिहार में पिछले 11 दिनों यानी जून महीने में राज्य में कोरोना के 9,535 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 19,070 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से तय है कि राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जबकि संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ रही है.

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मरीज की संख्या से दोगुने से ज्यादा संक्रमित स्वास्थ हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस महीने की शुरूआत में यानी एक जून को 1,174 लोग संक्रमित पाए गए थे, जबकि 3,100 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हुए थे. इसके एक दिन बाद दो जून को भी 1,158 लोग संक्रमित पाए गए थे जबकि 2,772 लोग संक्रमण मुक्त हो गए थे. तीन जून को 1,106 नए संक्रमित पाए गए थे जबकि 2,238 लोग स्वस्थ हुए थे, इसी तरह पांच जून को 1,007 लोग संक्रमित पाए गए थे जबकि 1,667 संक्रमित स्वस्थ होकर कोरोना की जंग जीत लिए थे.

आंकड़ों के मुताबिक नौ जून से राज्य में संक्रमितों के मिलने का सिलसिला और गिर गया. राज्य में पिछले तीन दिनों से 600 से कम संक्रमित मिल रहे हैं. राज्य में नौ जून को 589 संक्रमित पाए गए जबकि इस दिन 1,114 लोग स्वस्थ हुए इसी तरह 10 जून को 551 लोग संक्रमित पाए जबकि इस दिन 985 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए. राज्य में 11 जून को 10 जून की तुलना में अधिक 566 मरीज मिले, लेकिन इस दिन भी 1,099 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए. राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होने के कारण एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या भी घट रही है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6,348 पहुंच गई है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कहते हैं कि राज्य में संक्रमित और संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या में अंतर लगातार बड़ा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि राज्य में दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, लेकिन हमें अभी सतर्क रहने की जरूरत है.