जाति आधारित गणना का आज से दूसरा फेज शुरू, जानें कौन से सवाल पूछे जाएंगे आपसे
बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. पहले चरण में जहां सभी मकानों की गिणती हुई थी. दूसरे चरण में अब आपसे आपकी जाति पूछी जाएगी. 15 अप्रैल से दूसरे चरण की जाति आधारित गणना शुरू हो रही है, जो की 15 मई तक चलेगी.
बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. पहले चरण में जहां सभी मकानों की गिणती हुई थी. दूसरे चरण में अब आपसे आपकी जाति पूछी जाएगी. 15 अप्रैल से दूसरे चरण की जाति आधारित गणना शुरू हो रही है, जो की 15 मई तक चलेगी. बता दें कि पहले चरण की गिणती को जनवरी माह में ही खत्म कर लिया गया था. जहां केंद्र सरकार के मना करने के बाद राज्य सरकार इसे अपने खर्चे पर करवा रही है और ये पहली बार है जब राज्य सरकार ऐसा कर रही है.
Advertisment
कर्मचारी आएंगे आपके दरवाजे पर
जाति आधारित गणना करने एक लिए अब कर्मचारी आपके दरवाजे पर आएंगे और आपसे आपकी जाति, आपका आय जैसी कई जानकारियां आपसे लेगें. बात दें कि राज्य में सामाजिक कल्याण योजनाओं को लागू करने के लिए पूरी आबादी की आर्थिक-सामाजिक स्थिति के बारे में जानकारी इकट्ठा करने इसे किया जा रहा है और ऐसा पहली बार हो रहा है. इसके पीछे का कारण सरकार ने ये बताया है कि सभी लोगों पर सरकार की नजर रहेगी तो उनका बेहतर विकास होगा. जाति आधारित गणना करने के लिए राज्य में साढ़े तीन लाख कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है.
आपको बात दें कि जाति आधारित गणना करने के लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल का भी इस्तेमाल किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से सवालों की एक लिस्ट भी जारी की गई है ताकि आपको मालूम हो कि आपको कौन से सवालों के जवाब देने हैं. आज से ही कर्मचारी आपके घर पर पहुंचेंगे और सवालों को पूछकर उसे अपने रजिस्टर में दर्ज करेंगे.
सवालों की लिस्ट
. परिवार के सदस्य का पूरा नाम . पिता/पति का नाम . परिवार के प्रधान से संबंध . आयु . लिंग . वैवाहिक स्थिति . धर्म . जाति का नाम . शैक्षणिक योग्यता . कार्यकलाप . आवासीय स्थिति . अस्थायी प्रवासीय स्थिति . कंप्यूटर / लैपटॉप . मोटरयान . कृषि भूमि . आवासीय स्थिति . सभी श्रोतों से मासिक आय