हाजीपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है. दरअसल, पुलिस ने एक ऐसे सख्स को गिरफ्तार किया है जो कोई चोर बदमाश नहीं है बल्कि बिहार सरकार में कार्यरत एक ओहदेदार अधिकारी हैं. उनके घर के बाहर चमचमाता सरकारी बोर्ड लगा हुआ है, ये SDO के रुआबदार अहोदे पर तैनात एक बड़ा सरकारी बाबू है. यह पढ़कर थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि आखिर ऐसे अधिकारी ने ऐसा क्या किया होगा कि उसे पुलिस घसीटते हुए थाने ले गई और जेल भेज दिया. दरअसल, पुलिस के हत्थे चढ़ा ये सख्स सीतामढ़ी में जल संसाधन विभाग में SDO के पद पर तैनात एक अधिकारी है. इसका नाम मनोज कुमार है और पेशे से इंजीनियर हैं.
SDO साहब के चमचमाते घर के साथ में बने टूटे मकान में बुजुर्ग और लाचार महिला रहती है जो कोई और नहीं बल्कि SDO साहब की मां है. रोती सिसकती फूलकुमारी ने बताया कि उनके अफसर बेटे ने उनका जीना मुहाल कर दिया है. पुश्तैनी संपत्ति के लालच में SDO बेटा आये दिन उनके साथ मारपीट और पिटाई करता है. मां फूलकुमारी ने बताया कि कैसे वह उसे पिटता है. दर्द इस बात का भी है कि 2 बेटे हैं, दोनों को पढ़ा लिखा कर इंजीनियर बनाया, लेकिन जिस SDO बेटे को अपने साथ रखा, वो संपत्ति के लालच में हैवान बन गया और उसके साथ जानवरों जैसा सलूक करता रहा.
इसके साथ ही बुजुर्ग महिला ने बताया कि कुछ भी कहते थे तो मारपीट करता था, गाली देता था. संपत्ति के लिए पत्नी के कहने पर हमको मारता पीटता था. इतना मारा की चला नहीं जा रहा है. अपने इस कलयुगी अफसर बेटे से परेशान होकर उसने कोर्ट और थाने में अलग-अलग कई शिकायत दर्ज करा रखी है. शिकायत की जांच हुई तो आरोप सही निकला और वारंट के बाद SDO बेटा फरार हो गया. पुलिस ने आखिर इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मां की पिटाई करने वाले बेटे को जेल भेज दिया है.
रिपोर्टर- दिवेश कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand