बिहार (Bihar) के बेगूसराय में बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति (Death in Accident) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया की है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मीर अलीपुर के रहने वाले अमित कुमार सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर से आज यह सभी लोग पंचवीर बारात गए थे और वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा : परीक्षा देने गई आठवीं कक्षा की छात्रा सोमवार से लापता, अनहोनी की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
घायलों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी सुरेश राय एवं दिवाकर राय बलिया थाना क्षेत्र के लिए भगत पुर निवासी निशांत कुमार, छोटू कुमार एवं सोनू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.