कटिहार: मनरेगा योजना में गड़बड़झाला, अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा 'खेल'!

सरकार योजनाएं लाती है, अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है. करोड़ों खर्च हो जाते हैं, लेकिन जनता की हालत जस के तस रह जाती है क्योंकि योजनाएं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए सिर्फ जेब गर्म करने का जरिया बनकर रह जाती है.

सरकार योजनाएं लाती है, अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है. करोड़ों खर्च हो जाते हैं, लेकिन जनता की हालत जस के तस रह जाती है क्योंकि योजनाएं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए सिर्फ जेब गर्म करने का जरिया बनकर रह जाती है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mnrega worker

मनरेगा योजना में गड़बड़झाला( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

सरकार योजनाएं लाती है, अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है. करोड़ों खर्च हो जाते हैं, लेकिन जनता की हालत जस के तस रह जाती है क्योंकि योजनाएं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए सिर्फ जेब गर्म करने का जरिया बनकर रह जाती है. कटिहार में सरकारी पैसों की लूट खसोट जोरों शोरों से हो रही है. जहां मनिहारी प्रखंड के दक्षिणी कांटाकोस में मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. दरअसल, योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित हो रहा है. जिसमें अनियमितताओं की भरमार है और किसानों ने पंचायत के वेंडर सद्दाम खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत उन्हें पौधे लगाने का काम मिला था. इसके लिए उन्हें 135 पौधे दिए गए थे, लेकिन अभी तक किसानों को कोई पैसा नहीं मिला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में गिरा एक और निर्माणाधीन पुल, लोगों ने सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

सरकारी पैसों की लूट खसोट

किसानों का आरोप है कि योजना के तहत पौधों के साथ पानी पटाने के लिए चापाकल देने का भी स्कीम था, वो भी नहीं दिया गया. जब वेंडर सद्दाम खान को बार-बार चापाकल लगाने के लिए कहा गया तो उसे सिर्फ पाइप दे दिया गया. कुछ किसानों ने तो पौधों के देखभाल के लिए मजदूर भी रख लिए थे क्योंकि उन्हें आश्वासन मिला था कि उन्हें मजदूरों का भी पैसा दे दिया जाएगा. वहीं, मजदूरी तो दूर, किसानों को एक रुपया तक नहीं मिला है.

किसान ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

आरोपी वेंडर से भी किसान संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही किसानों ने अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. वहीं, इन आरोपों को लेकर जब मनिहारी पीओ से सवाल किया गया तो हमारे संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने मामले की जांच की बात कही. साथ ही आरोपी वेंडर को निर्देश देने का आश्वासन दिया और अगर किसानों के आरोप सही निकले तो आरोपी पर कार्रवाई की बात भी कही.

HIGHLIGHTS

  • मनरेगा योजना में गड़बड़झाला
  • किसानों को नहीं दिया गया पैसा
  • योजना में वेंडर पर किसानों का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime bihar latest news bihar local news Katihar News MNREGA Job cards scam in MNREGA
      
Advertisment