बिहार में बड़ा हादसा! पोखर में नाव पलटने से 2 युवकों की गई जान

Bihar News: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा पोखर में  छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से दो लड़कों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब अर्घ्य देने के लिए कुछ लोग पोखर पार जा रहे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Saran News

बिहार में छठ पूजा वाले दिन खुशियों से भरा माहौल पलभर में मातम में बदल गया. यहां सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा पोखर में छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से दो लड़कों की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा अर्घ्य देने के लिए पोखर पार जाते वक्त हुआ.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार नाव में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे, जिसके कारण यह हृदयविदारक दुर्घटना हो गई. मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार मांझी के तौर पर हुई है, दोनों की उम्र 19 साल बताई जा रही है.

नाव में पहले से था सुराग

मृतक बिट्टू के भतीजे पंकज ने बताया कि नाव में सुराख होने के बावजूद भी इसके नाविक ने 12-13 लोगों को नाव में सवार कर लिया था. इसके बाद नाव के अंदर पानी भरना शुरू हो गया, जिसके बाद नाविक पानी निकालने की कोशिश में लगा रहा.  

इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ने लग गया और अचानक पलट गई. इधर आरोपी नाविक सुदीश सहनी ने अपना मोबाइल किनारे फेंका और तैरकर भाग खड़ा हो गया. नदी के किनारे पर खड़े किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ग्रामीण मसीहे की तरह मौके पर पहुंच गए और कई लोगों की जान बचाई, लेकिन बिट्टू और सूरज को नहीं बचाया जा सका. बिट्टू अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था और सूरज एक मेधावी छात्र था. एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कराण स्थानीय लोग आक्रोशि हो गए. उन्होंने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचकर SHO आशुतोष कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

तरैया थाना के SHO आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस नाव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अंचलाधिकारी द्वारा आवश्यक जांच के बाद मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष देने की भी बात कही है. 

Saran accident News Bihar accident Chhath Saran News Bihar Bihar News Saran
      
Advertisment