संजय जायसवाल ने सीएम पर साधा निशाना, नीतीश को बताया लालू की रबड़ स्टांप

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज समस्तीपुर पहुंचे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज समस्तीपुर पहुंचे.

author-image
Jatin Madan
New Update
sanjay jaiswal

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

समस्तीपुर के खानपुर सिरोंपट्टी गांव में 24 अगस्त को हुए स्वर्ण व्यवसायी सह बीजेपी नेता रघुनाथ स्वर्णकार की हत्या को लेकर बीजेपी नेताओं का दौरे लगातार जारी हैं. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक बीजेपी नेता के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समस्तीपुर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

Advertisment

संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के रबर स्टैंप के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें जो आदेश मिलता है वह उसके अनुरूप कार्य कर रहे हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के नेता नीतीश कुमार को चने के झाड़ पर चढ़ा कर लाल किले के गुंबद पर झंडा फहरवा रहे हैं, लेकिन सच यह है और राजद के नेता भी इस बात को जान रहे हैं की चने के झाड़ पर चढ़ा कर इनसे झंडा पहरवाते रहो और खुद को सभी घोटाले से बचाते रहो. 

वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बिहार दौरे को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाल किले के गुंबद पर झंडा फहराने का इतना शौक है और उनके सामने केसीआर उम्मीद कर रहे थे कि नीतीश कुमार उनके सामने बैठ जाएंगे. जबकि नीतीश कुमार खड़े होने के लिए ही महागठबंधन के साथ गए हैं. केसीआर और उनका पूरा परिवार फंसा है. यहां भी लोग फंसे हैं और उनको बचाने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं. केसीआर के बिहार आने का उद्देश्य था कि नीतीश कुमार उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकारेंगे और नीतीश कुमार इस उम्मीद में थे कि केसीआर उनके प्रधानमंत्री के रूप में घोषणा करेंगे. यह जो 24 प्रधानमंत्री मिलकर आपस में रिसर्च कर रहे हैं. अब जो घटना कल घटी है इससे तो अब बिहार में किसी प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं होगा.

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav CM Nitish Kumar sanjay-jaiswal Bihar BJP Samastipur News
      
Advertisment