नीतीश कुमार पर संजय जायसवाल का बड़ा हमला, कहा- तेजस्वी की दया पर बने CM

पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. 2020 तक बिहार में उद्योग विभाग जनता दल यूनाइटेड के पास था.

पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. 2020 तक बिहार में उद्योग विभाग जनता दल यूनाइटेड के पास था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sanjay nitish tejashwi

नीतीश कुमार पर संजय जायसवाल का बड़ा हमला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. 2020 तक बिहार में उद्योग विभाग जनता दल यूनाइटेड के पास था. बिहार में उद्योग इनके कार्यकाल में नहीं लगा, जदयू यह मानकर काम करती थी कि बिहार में उद्योग लगना ही नहीं चाहिए. बीजेपी के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योग लगाने का काम किया, 17 साल बाद जदयू को उद्योग लगाने की सद्बुद्धि आई है. नीतीश कुमार सभी पार्टियों को लेकर अमित शाह की रैली का जवाब देने जाए, 2016 में रैली करने गए थे तब 6000 की भीड़ भी गांधी मैदान में नहीं जुटी थी. नीतीश कुमार अपने सहयोगी दलों के साथ रैली करें नहीं तो भीड़ नहीं जुटेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में नौकरियों को लटका कर रखने का काम किया था. 

Advertisment

प्रधानमंत्री बनने के नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, उस सपने के लिए छह महीनों से नौकरियों को रोका था. नीतीश कुमार दो लाख से ऊपर अगर नौकरियां देंगे तो मैं उनको धन्यवाद दूंगा. तेजस्वी प्रसाद यादव के दया पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार हर बात तेजस्वी यादव के मन के मुताबिक कर रहे हैं, आगे चलकर मुख्यमंत्री तेजस्वी होंगे यह बात साफ है.

पीएफआई की कार्रवाई पर संजय जायसवाल ने कहा कि भारत जिसके लिए सबसे पहले हैं, भाजपा उसके साथ है. राजद कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, राजद पारिवारिक पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके परिवार के लोग ही बनेंगे. आईएएस अधिकारी हरजोत कौर के स्कूली बच्चों के संवाद पर हुए विवादित बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि ऐसे अधिकारी को साइकेट्रिस्ट के पास इलाज के लिए जाना चाहिए. इस तरह की मानसिकता सीनियर आईएएस ऑफिसर की है तो वह दया के पात्र हैं.

देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले से हर बालिका विद्या और लोगों के लिए शौचालय और सेनेटरी पैड ₹2 में उपलब्ध कराया है. शौचालय मेंटेन करना बिहार सरकार का काम है. मुझे यह पहले से उम्मीद थी कि बिहार सरकार शौचालय को मेंटेन नहीं कर सकती है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Nitish Kumar Tejashwi yadav sanjay-jaiswal bihar latest news
Advertisment