Politics: संजय जायसवाल का बड़ा हमला, कहा- लालू-नीतीश ने हिंदुओं का हक मारने का काम किया

कैमूर जिले के रामलीला मैदान कुदरा में आज रविवार को वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति का आयोजन किया गया था.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
sanjay jaiswal nitish lalu

लालू-नीतीश पर संजय जायसवाल का हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

कैमूर जिले के रामलीला मैदान कुदरा में आज रविवार को वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति का आयोजन किया गया था, जहां बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी पहुंचे थे. वहां पर आरक्षण नीति को लेकर जायसवाल लालू और नीतीश पर जमकर गरजे. संजय जायसवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर भारत का प्रधानमंत्री बने तो केवल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का देन था. उसके बाद शोषितों और गरीबों को घर व बिजली देने की बात कही. अगर कोई संविधान में बदलाव करना चाहेगा तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. मैं लालू और नीतीश कुमार को कहना चाहता हूं जो अति पिछड़ा है, वहीं अति पिछड़ा में रहना चाहिए, बंगाल से और बांग्लादेश से भागे या विदेशी लोगों को इसमें शामिल नहीं करना चाहिए. 

Advertisment

अगर ऐसा करिएगा तो हम पुरजोर विरोध करेंगे. अनुसूचित जाति में जो जातियां छूट दी गई है, उसकी चर्चा उनके जाति के लोगों द्वारा जुड़ने के लिए करनी चाहिए. जो हिंदुस्तान का होगा, बौद्ध हो या सीख हो, उसी को अनुसूचित जाति का लाभ मिलेगा, लेकिन कांग्रेस और नीतीश साजिश कर रहे हैं. अनुसूचित जाति में अगर ईसाई और मुस्लिम रहेंगे, ऐसा हुआ तो अनुसूचित जाति का कोई भी बेटा हिंदू हो या सीख हो, वह आगे सरकारी नौकरी नहीं पा सकता है.

यह भी पढ़ें-मंच पर आया अश्विनी चौबे को गुस्सा, शख्स को इस वजह से दिया धक्का

बाबासाहेब आंबेडकर ने साफ शब्दों में लिख दिया है कि वहीं जाति अनुसूचित जाति रहेगी, जो विदेशी जाति धर्मों में नहीं जाएगी. उसी नियम का सुप्रीम कोर्ट भी पालन करता है. क्षेत्रीय दलों ने साजिश रची है कि हम अनुसूचित जाति में ईसाइयों और दूसरे लोगों को घुसा दें, जो कि होने नहीं दिया जाएगा. लालू यादव जी ने साजिश के तहत आगे बढ़े मुस्लिम जाति के लोगों को भी अति पिछड़ा में शामिल करा दिया, जो कि गलत है. मुस्लिम बिरादरी में भी कई बिरादरी के लोग आगे बढ़े हुए हैं. 

कई मंत्री हमारे साथ हैं, जो अति पिछड़ा नहीं हैं, लेकिन उन्हें भी लालू नीतीश ने अति पिछड़ा बना दिया. कोर्ट ने भी कहा है कि राजनीतिक आरक्षण उनको मिलना चाहिए, जिनके प्रतिनिधि नहीं हैं. मुसलमान की अगड़ी जातियों को जबरदस्ती अति पिछड़ा बनाया गया है. आगे बढ़े हुए मुस्लिम समाज को अति पिछड़ा बना, हिंदुओं के हक मारने का काम नीतीश-लालू की सरकार ने किया है.

HIGHLIGHTS

. लालू-नीतीश पर संजय जायसवाल का हमला

. हिंदुओं के हक मारने का काम किया नीतीश-लालू

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lalu Yadav sanjay-jaiswal Nitish Kumar Bihar reservation caste
      
Advertisment