Advertisment

बिहटा में बालू माफिया ने फिर की फायरिंग, एक शख्स की मौत, 2 घायल

बिहटा एक बार फिर बालू माफिया के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. फायरिंग में एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
bihta news

पथलौटिया गांव की घटना.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहटा एक बार फिर बालू माफिया के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. फायरिंग में एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन को लेकर बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया में बालू माफिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें पथलौटीया के रहने वाले अमीर लाल राय के पुत्र रामविचार राय की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि 2 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी के बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमान, बिहटा थाना अध्यक्ष डॉ. अनु कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से बात की. 

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल

लोगों के द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन को बालू माफिया लगातार अवैध बालू खनन कर रहे हैं और उनकी जमीन को बर्बाद कर रहे हैं. उसी का विरोध करने पर बालू माफिया के एक गुट गोलीबारी की. जिसमें रामविचार राय की मौत हुई और 2 लोग घायल हुए हैं. वारदात की जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बालू माफिया द्वारा गोलीबारी की गई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. 2 लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी करने वाले गैंग की पहचान कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : बेगूसराय डीईओ ने वापस लिया अपना आदेश, अब बढ़ी दाढ़ी वाले टीचर आ सकते हैं स्कूल

गांव में SIT को किया गया तैनात

एएसपी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव के एक निर्मित मकान में एसआईटी को स्थापित किया गया है ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ-साथ बालू माफिया पर नकेल कसी जा सके. फिलहाल ग्रामीण आक्रोशित हैं और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • फायरिंग में एक शख्स की मौत, दो घायल
  • गांव में SIT को किया गया तैनात
  • घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
  • जिले के पथलौटिया गांव की घटना

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Bihta News Bihta Police Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment