लालू यादव को सम्राट चौधरी का जवाब, कहा- जंगलराज में पूरा परिवार भाग गया

12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करने वाले हैं. शाम 5.30 बजे से यह रोड शो शुरू किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम के रोड शो को लेकर काफी उत्साह का माहौल है.

12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करने वाले हैं. शाम 5.30 बजे से यह रोड शो शुरू किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम के रोड शो को लेकर काफी उत्साह का माहौल है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat and tejashwi

लालू यादव को सम्राट चौधरी का जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)

12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करने वाले हैं. शाम 5.30 बजे से यह रोड शो शुरू किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम के रोड शो को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो पटना में पहला रोड शो करने जा रहे हैं. पीएम का यह रोड शो पटना के बेली रोड अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होगा. उसके बाद रोड शो करते हुए कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पहुंचेंगे. वहीं, 12 मई को रोड शो करने के बाद पीएम 13 मई को हाजीपुर, छपरा और मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं में इस रोड शो को लेकर उत्साह है तो वहीं विपक्ष पीएम पर लगातार निशाना साधती नजर आ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नीतीश के सपोर्ट में मांझी, कहा- नौकरी के नाम पर तेजस्वी फैला रहे भ्रम

सम्राट चौधरी ने लालू पर किया पलटवार

इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया है. दरअसल, रविवार को लालू यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर पीएम मोदी से 10 सवाल पूछते हुए उसका जवाब मांगा है. इन 10 सवालों में लालू ने बिहार में बंद चीनी मिलों को लेकर भी सवाल उठाया. जिसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव को पता नहीं है कि बिहार में बंद पड़े 14 चीनी मिलों को चालू करने का काम किया जा रहा है और यह पीए मोदी की ही देन है. बिहार में इथनॉल बनने की स्वीकृति भी मोदी सरकार ने ही दी है. इसके साथ ही लालू पर हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव जेल में थे. इसलिए उनको कुछ याद नहीं होगा. 

जंगलराज में इनका पूरा परिवार भाग गया

आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू को सिर्फ अपना परिवार ही दिखता है, वो फैक्ट्री लगाया कि नहीं. लालू यादव तो अब टूरिस्ट बेटी को भी लाए हैं. जंगलराज में इनका पूरा परिवार भाग गया था, जो लौटकर आया है. साथ ही सम्राट चौधरी ने यह भी कही कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के सुशासन का ही यह प्रभाव है कि लालू परिवार के लोग लौटकर बिहार आ रहे हैं, नहीं तो सब के सब यहां से पलायन कर गए होते. 

लालू यादव ने ट्वीट कर पूछा था सवाल

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी ने लालू पर किया पलटवार
  • कहा- जंगलराज में इनका पूरा परिवार भाग गया
  • लालू यादव जेल में थे, इनको कुछ याद नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Nitish Kumar hindi news Loksabha Election election 2024 Tejashwi yadav bihar-election Samrat Choudhary samrat choudhary news hindi news update
      
Advertisment