सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- 4 जून को लालू परिवार हो जाएगा बेरोजगार

बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है. देश के साथ ही बिहार में चार फेज की वोटिंग हो चुकी है और अन्य तीन फेज का मतदान होना है. जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान सामने आ रहा है.

बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है. देश के साथ ही बिहार में चार फेज की वोटिंग हो चुकी है और अन्य तीन फेज का मतदान होना है. जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान सामने आ रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat and tejashwi

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है. देश के साथ ही बिहार में चार फेज की वोटिंग हो चुकी है और अन्य तीन फेज का मतदान होना है. जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान सामने आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. एक बार फिर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जुबानी हमला बोला है. इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने यहा भी कहा कि लालू परिवार 4 जून को बेरोजगार होने वाला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा के तंज के बाद तेज प्रताप का पलटवार, BJP को लेकर कही बड़ी बात

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

लालू परिवार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी पर भी डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे कि उन्हें कुछ नहीं मिला. चार जून को पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा. बता दें कि पटना में बीजेपी का मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस एमएलए के बेटे सत्यम दुबे व अन्य कई नेता भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार किया.

चार जून को पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पीएम मोदी और भाजपा पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.  अपने एक्स पर एक ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि पीएम को  साल भर प्रचार करने से फुर्सत मिले तब उन्हें देश के बेरोजगार युवाओं से संवाद करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी जी को साल भर पंचायत से लेकर नगर निगम चुनावों एवं टीवी पर प्रचार से अगर फुर्सत मिले तो उन्हें देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं से औचक एवं नैसर्गिक संवाद (Staged यानि सजा और रचा हुआ नहीं) करना चाहिए. वहीं, तेजस्वी के आरोपों पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हो चुके हैं. इसलिए आजकल ज्यादा चिंतित हैं. लालू और उनका पूरा परिवार 4 जून को नतीजे आने के बाद पूर्ण रूप से बेरोजगार हो जाएगा.  बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
  • कहा- 4 जून को लालू परिवार हो जाएगा बेरोजगार
  • अब ज्यादा दिन नहीं बचे

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav PM Narendra Modi PM modi Lok Sabha Elections Tejashwi yadav samrat-chaudhary Samrat Choudhary
      
Advertisment