/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/17/samrat-chaudhary-48.jpg)
सम्राट चौधरी ने नीतीश और लालू पर कसा तंज( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी चरम पर है. भाजपा लगातार बोलती नजर आ रही है कि आरजेडी-जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है तो दूसरी तरफ आरजेडी और जेडीयू नेता रिश्ते में खटास की बात से इनकार कर रहे हैं. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भी यह दावा किया है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. वहीं, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बुधवार को गया पहुंचे, जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. गया पहुंचने के बाद सम्राट चौधरी विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर गए, जहां उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर भगवान बुद्ध को नमन किया और उसके बाद शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर चले गए. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update Today: बिहार में ठंड और शीतलहर से लोग परेशान, पटना IMD ने जारी की अलर्ट
गया पहुंचे सम्राट चौधरी
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग श्रीराम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अयोध्या जाना चाहिए और कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए क्योंकि अगर श्रीराम मंदिर का विरोध किया जाएगा तो राजनीतिकरण भी होगा. इसके साथ ही राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश इटली से नहीं चलेगा बल्कि सनातन परंपरा से चलेगा. राम मंदिर का विरोध करना बिलकुल सही नहीं है, जो लोग भी सनातनी है, उन्हें सनातन धर्म की रक्षा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे लालू, कही ये बात
नीतीश और लालू पर कसा तंज
आगे सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी श्रीराम के वंशज है, उन्हें भी अयोध्या जाना चाहिए. लालू जी भी भगवान श्रीराम के वंशज है, उन्हें भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना चाहिए. वहीं, ममता बनर्जी की 22 जनवरी से कोलकाता के काली मंदिर से अभियान की शुरुआत करने पर उन्होंने कहा कि मां काली में हमारी पूरी आस्था है. इस दौरान उनके साथ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष सिंह सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.
HIGHLIGHTS
- गया पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
- नीतीश कुमार और लालू यादव पर कसा तंज
- कहा- नीतीश और लालू श्रीराम के वंशज हैं
Source : News State Bihar Jharkhand