2024 में बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार, विपक्षी पार्टियों का गया में होगा पिंडदान- सम्राट चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार को गया पहुंचे. सम्राट चौधरी ने अपने अभिभाषण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सोने की चिड़िया थी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार को गया पहुंचे. सम्राट चौधरी ने अपने अभिभाषण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सोने की चिड़िया थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat choudhary

2024 में बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार को गया पहुंचे. सम्राट चौधरी ने अपने अभिभाषण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सोने की चिड़िया थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को नंबर वन बनाने के लिए मेक इन इंडिया का स्लोगन दिया है, लेकिन गठबंधन की सरकार ब्रेकिंग इंडिया का स्लोगन दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी भारत को एक बार फिर से सोने का शेर बनाएंगे. शराबबंदी के मसले में उन्होंने कहा कि शराबबंदी बिहार में कर दिया गया है. यह गलत है घर-घर में शराब बिक रही है, होम डिलीवरी भी हो रही है. उन्होंने बताया कि शराब बंदी के पहले 987 शराब की दुकान थी. 2023 में जब शराबबंदी की घोषणा की गई तो उस समय शराब की 11000 दुकान थी. यानी नीतीश कुमार ने 11 गुना बिहारी को शराबी बनाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- केके पाठक की शक्ति के बाद भी बिहार के स्कूलों का हालत जस की तस, नया मामला जानकर चौंक जायेंगे आप

2024 में बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार में बहुत लोगों को कंधा दिया और कुर्सी पर बैठाया. अब भाजपा किसी को कंधा नहीं देगा. अब भाजपा स्वयं अपना मुख्यमंत्री बनाएगी और बिहार का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने दावा किया कि 40 में 40 सीटों पर भाजपा अकेली चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. इसके साथ ही कहा कि भारत को दुनिया का श्रेष्ठ देश बनाना है. 

विपक्षी पार्टियों का गया में होगा पिंडदान

लालू ने केवल अपने परिवार को आरक्षण देने का काम किया है. पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री, फिर एक बेटे को उपमुख्यमंत्री और दूसरे बेटा-बेटी को मंत्री बनाया. आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का मेमोरी लॉस हो गया है. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि 24 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी और जितने भी अपराधी है. सभी का पिंडदान यही गया में होगा.

HIGHLIGHTS

  • 2024 में बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार
  • विपक्षी पार्टियों का गया में होगा पिंडदान
  • नीतीश कुमार ने 11 गुना बिहारी को शराबी बनाया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP Samrat Choudhary Gaya News bihar latest news hindi news update pindadan in Gaya
      
Advertisment