सम्राट चौधरी का नीतीश-लालू पर निशाना, कहा- 2024 में भाजपा जीतेगी 40 में से 40 सीट

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रफुल्ल कुमार पटेल सहित जेडीयू एनसीपी और नालंदा के सैकड़ों लोगों भाजपा में शामिल हुए.

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रफुल्ल कुमार पटेल सहित जेडीयू एनसीपी और नालंदा के सैकड़ों लोगों भाजपा में शामिल हुए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat chaudhary

सम्राट चौधरी का नीतीश-लालू पर निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रफुल्ल कुमार पटेल सहित जेडीयू एनसीपी और नालंदा के सैकड़ों लोगों भाजपा में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. सम्राट चौधरी ने कहा कि नालंदा की पावन धरती से आकर इन लोगों ने आज पार्टी को मजबूत किया है. पहले 15 साल तक लालू ने बिहार को झेलाया, अब 18 साल से नीतीश कुमार बिहार को चौपट करने में लगे हैं. राजगीर में एयरपोर्ट बना था, लेकिन आज तक 9 साल से जमीन नहीं मिल पाया. नीतीश मुक्त बिहार बनाना है. इसमें नालंदा का सबसे बड़ा रोल है. नालंदा पूरी तरह से नीतीश मुक्त करना है और नालंदा के लोगों से भी मुक्त करना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Politics: जातीय गणना पर सियासत जारी, बयानबाजी के बाद क्रेडिट लेने की बारी!

भाजपा ने नीतीश को 5 बार सीएम बनाया

भाजपा ने नीतीश को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया, हम चाहते तो बीजेपी का भी मुख्यमंत्री बन सकता था. लालू ने कभी आरक्षण नहीं दिया, पहले उन्होंने आरक्षण का फायदा अपने लिए पत्नी को दिया, फिर बेटा को दिया, फिर बेटी को दिया. यही है लालू का आरक्षण का मॉडल. अति पिछड़ों की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई. नीतीश मॉडल कल हवा में गिर जाता है, यह नीतीश मॉडल है. सवर्ण आयोग का गठन हुआ, उस पर कोई काम नहीं हुआ. जातिगत गणना पर नीतीश कुमार चलेंगे, जल्दी से रिपोर्ट जारी करें. जारी कब करोगे, यह मैं जानना चाहता हूं.

2024 में 40 के 40 सीट जीतेगी बीजेपी

भाजपा आपके आशीर्वाद से 24 में 40 से 40 सीट जीतेगी . 2025 में भाजपा का बेटा को बिहार का मुख्यमंत्री बनना है. नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर कहां की प्रधानमंत्री ने अगर आपको मुख्यमंत्री बनिए. 2020 में तो लालू जी के साथ जाने को कौन कहा, जब वह ऐसे व्यक्ति हैं. जो बोलेंगे नहीं करेंगे, तो वह करेंगे. उनका सपना है कि वह प्रधानमंत्री बने. अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं, तो कल्याण बिगहा में एक कुटिया बनाकर देते हैं, तो चलकर विश्राम कीजिए. 1947 में संपूर्ण आज़ादी नहीं मिलने पर अपने बयान को उन्होंने कहा कि 1947 में आजादी मिली, लेकिन गुलामी की प्रतीक थे कांग्रेस पार्टी संपूर्ण आज़ादी 1977 में मिली. हमने यह कहा था, तुमने 1977 में गरीबों की आजादी मिली.

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी का नीतीश-लालू पर निशाना
  • कहा- भाजपा ने नीतीश को 5 बार सीएम बनाया
  • लालू ने अपने परिवार को दिया आरक्षण का फायदा

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Nitish Kumar Samrat Choudhary bihar latest news
Advertisment