Advertisment

लालू की लाडली पर सम्राट चौधरी का तंज, भरी सभा में बताया 'टूरिस्ट बेटी'

जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने गुरुवार को जहानाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. चंदेश्वर प्रसाद की नामांकन सभा में बिहार के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat and rohini

लालू की लाडली पर सम्राट चौधरी का तंज( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने गुरुवार को जहानाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. चंदेश्वर प्रसाद की नामांकन सभा में बिहार के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इनमें बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. गांधी मैदान में आयोजित इस सभा में एनडीए नेताओं ने आरजेडी के शासनकाल और लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार ने गरीबों का जमकर विकास किया है. करोड़ों गरीब लोगों को अपने पक्के मकान मिले हैं. 

'टूरिस्ट बेटी' शब्द से किया संबोधित 
सभा के दौरान सम्राट चौधरी ने एक-एक करके पूरे लालू परिवार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार में 50 फीसदी आबादी को आरक्षण दिया गया है जबकि लालू सरकार में आरक्षण का मतलब सिर्फ परिवारवाद था. पहले लालू मुख्यमंत्री बने, फिर उनकी पत्नी, बाद में उनका बेटा डिप्टी सीएम मंत्री व बेटी मीसा भारती सांसद बनी. इसके अलावा उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के लिए कहा कि - "अब टूरिस्ट बेटी भी चुनावी मैदान में है". 

सारण से लड़ेंगी चुनाव
आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य 2024 के लोकसभा चुनाव से राजनीति में अपना डेब्यू कर रही हैं. वह सारण से चुनाव लड़ेंगी जहां कभी उनके पिता लालू प्रसाद यादव प्रतिनिधित्व करते थे. रोहिणी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी से है.

यह भी पढ़ें- भरे मंच पर तेजस्वी ने उठा लिया अपना कुर्ता, फिर कहा देखिए.....

MY समीकरण के बाद बाप समीकरण 
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी मोदी सरकार की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है. पहले यहां जहानाबाद में जंगलराज व जातीय संघर्ष हुआ करता था पर अब यहां विकास की हवा बह रही है. उन्होंने इसके साथ ही वहां के लोगों से अपील कि जात के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट करें. अब MY समीकरण के बाद बाप समीकरण भी यहां आया है, लेकिन कोई काम नहीं कर रहा है। 

तीर दबेगा तो दिल्ली में कमल खिलेगा
राज्यसभा सदस्य संजय झा व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पिछले तीन चरण के चुनाव में एनडीए की लहर बह रही है. यहां तीर दबेगा तो ही दिल्ली में कमल खिलेगा. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • 'टूरिस्ट बेटी' शब्द से किया संबोधित 
  • MY समीकरण के बाद बाप समीकरण 
  • तीर दबेगा तो दिल्ली में कमल खिलेगा

Source : News State Bihar Jharkhand

विजय सिन्हा Lalu Yadav Rohini Acharya Lalu Daughter Bihar Lok Sabha Election 2024 Chirag Paswan accident chandeshwar prasad chandravanshi लालू प्रसाद यादव Jahanabad lok sabha election जीतन राम मांझी सम्राट चौधरी रोहिणी आचार्य Lok Sabha Elections 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment