सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा - बिचौलिए का काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री

सम्राट चौधरी ने कहा देश में प्रधानमंत्री पद का कोई वैकेंसी नहीं है. 9 साल से देश एक सुरक्षित हाथों में है. अब इस देश में मुगलों और अंग्रेजों का तुष्टीकरण नहीं होगा. अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति नहीं होगी.

सम्राट चौधरी ने कहा देश में प्रधानमंत्री पद का कोई वैकेंसी नहीं है. 9 साल से देश एक सुरक्षित हाथों में है. अब इस देश में मुगलों और अंग्रेजों का तुष्टीकरण नहीं होगा. अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति नहीं होगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ntis

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरे देश में प्लेन में बैठकर बिचौलिए का काम कर रहे हैं. उन्हें बिहार की जनता की बिलकुल भी चिंता नहीं है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज कोलकाता की सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे हैं. जिसको लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गई है. वहीं, विपक्ष उनपर तंज कस रही है. बीजेपी ने उनकी इस मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है.   

प्रधानमंत्री पद का कोई वैकेंसी नहीं

Advertisment

दरअसल सम्राट चौधरी ने कहा देश में प्रधानमंत्री पद का कोई वैकेंसी नहीं है. 9 साल से देश एक सुरक्षित हाथों में है. अब इस देश में मुगलों और अंग्रेजों का तुष्टीकरण नहीं होगा. अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर इस देश में अब किसी को आरक्षण नहीं मिलेगा. भारत में लोकतंत्र की रक्षा नरेंद्र मोदी के अलावा कोई नहीं कर सकता है. बिहार में एक बार फिर से अधिकारियों के साथ बदतमीजी हो रही है. बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया खुलेआम घूम रहे हैं. जेट प्लेन पर बैठकर नीतीश कुमार पूरे देश भर में बैठकर बिचौलिए का काम कर रहे हैं. 

'नीतीश कुमार घूम रहे हैं सहवाला बनकर' 

उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आपको अपने सम्मान की चिंता नहीं है लेकिन बिहारियों के सम्मान की चिंता तो आप करें. बिहार को मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री मिला है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात पर निकलने पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में कोई प्रधानमंत्री पद का दूल्हा नहीं है और नीतीश कुमार सहवाला बनकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार नीतीश कुमार दूल्हा बनकर घूमें थे तो केवल 2 सीट मिली थी. इस बार खाता भी नहीं खुलेगा.

यह भी पढ़ें : Nitish Kumar और Tejashwi Yadav पहुंचे कोलकाता, ममता से करेंगे 'सीक्रेट टॉक'

'नीतीश कुमार पहले थे अच्छे मुख्यमंत्री' 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का पहले ये बयान था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे और आज वो उसी मिट्टी को खोज रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले अच्छे मुख्यमंत्री थे इसीलिए बीजेपी उनके साथ थी. अब नीतीश कुमार जिन लोगों के साथ गए हैं उनके कारण बुरे हो गये हैं. यही कारण है कि उनका साथ बीजेपी ने छोड़ दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • देश में प्रधानमंत्री पद का कोई वैकेंसी नहीं - सम्राट चौधरी
  • नीतीश कुमार पूरे देश भर में बिचौलिए का कर रहे हैं काम - सम्राट चौधरी
  • शराब माफिया और बालू माफिया घूम रहे हैं खुलेआम - सम्राट चौधरी

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar JDU samrat-chaudhary Bihar political news
Advertisment