सीएम नीतीश कुमार आज समस्तीपुर दौरे पर रहेंगे. समस्तीपुर में सीएम इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 2 बजे समस्तीपुर पहुंचेंगे. इसके बाद नरघोघी हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे. श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे.समस्तीपुर को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात मिलने वाली है. आज सीएम राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का उद्घाटन करने समस्तीपुर आ रहे हैं.
ये इंजीनियरिंग कॉलेज 75 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. 16 सितंबर 2020 को सीएम नीतीश ने इसका शिलान्यास किया था. निर्धारित समय में कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. नवनिर्मित इंजीनियरिंग महाविद्यालय नौ एकड़ में फैला है. इस इंजीनियरिंग कॉलेज में 100 छात्र–छात्राओं को दाखिला मिलेगा. इसके अलावा उच्च स्तरीय छात्रावास की व्यवस्था भी की गई है.
इस कॉलेज की खास बात ये है कि इस वर्ष यहां तीसरा सत्र चल रहा है. आप सोच रहे होंगे कि उद्घाटन से पहले तीसरा सत्र कैसे चल सकता है. लेकिन ऐसा ही है. इसके यहां शिलान्यास के बाद ही नामांकन की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. यहां के छात्र फिलहाल एमआईटी मुजफ्फरपुर में पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्हें अब यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.
Source : News State Bihar Jharkhand