बिहार में 2016 से शराबबंदी है, बावजूद इसके आए दिन नशीली पदार्थों का सप्लाई करते हुए तस्कर गिरफ्तार किए जाते हैं. वहीं, लोग भी कई बार शराब पार्टी करते पकड़े गए हैं. इतना ही नहीं छपरा और मोतिहारी जहरीली शराबकांड के बाद से लगातार प्रशासन और सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. तमाम प्रयासों के बाद भी राज्य में शराब तस्करी जारी है. इस बीच समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां शराब मामले में जिस ट्रक को जब्त किया गया था, वह गायब हो गई. इसके बादे से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि ड्राई स्टेट वाले बिहार में जब्त शराब मालखाने से शराब चूहे पी जाने की खबर बिहार में सुर्खियां बटोर ही रही है, लेकिन अब मालखाने से शराब के साथ जब्त ट्रक ही लापता हो गया.
शराब मामले में जब्त ट्रक गायब
दरअसल, मामला 2022 का है, जहां हलई ओपी क्षेत्र में ट्रक पर लदा शराब जब्त किया गया था. हैरान करनेवाली बात है कि जब्त सूची में जब्त ट्रक ही मालखाने से गायब हो गया. बता दें कि 20 नवंबर, 2022 की रात उत्पाद विभाग पटना की गुप्त सूचना पर हलई ओपी पुलिस के ररियाही गांव में छापेमारी कर एक ट्रक विदेशी शराब बरामद की थी. जब्त किए गए ट्रक से 584 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई थी. जिसके बाद जब्त ट्रक UP-44-AT-8751 को थाने के बाहर लगा दिया गया.
पुलिस खुद नहीं कर पा रही अपने सामान की सुरक्षा
सूत्रों की मानें तो 6 जून की अहले सुबह ट्रक की चोरी कर ली गई. ट्रक चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस मामले में डीएसपी पटोरी रविशंकर प्रसाद का बताना है कि छह से सात महीने पूर्व हलई ओपी क्षेत्र के ररियही शराब के साथ पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक ट्रक को शराब के साथ जप्त किया था, लेकिन कुछ दिन पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा जांच के क्रम में पाया गया था कि ट्रक थाने से गायब हैं. पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. वहीं, आम लोगों को सुरक्षा देने वाली समस्तीपुर पुलिस अपने सामानों की सुरक्षा अब खुद नहीं कर पा रही है.
HIGHLIGHTS
- शराब मामले में जब्त ट्रक गायब
- पुलिस खुद नहीं कर पा रही अपने सामान की सुरक्षा
- पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Source : News State Bihar Jharkhand