समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महीनेभर में तीन बैंक लूटकांड का किया खुलासा

समस्तीपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, जिले में तीन ग्रामीण बैंक की शाखा में हुए बड़ी लूटकांड का आखिरकार खुलासा हो गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samastipur news

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

समस्तीपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, जिले में तीन ग्रामीण बैंक की शाखा में हुए बड़ी लूटकांड का आखिरकार खुलासा हो गया है. समस्तीपुर एसपी विनय कुमार तिवारी ने पीसी कर बताया कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 एसआईटी टीम गठित की गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरोहके चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसके साथ ही गिरोह के पास से करीब 20 लाख 23 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. पैसे के साथ ही आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, लूटकांड में उपयोग की गई चीजें और चार बाइक भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें मोहम्मद जावेद उर्फ नियाज, सुधांशु कुमार उर्फ विक्की उर्फ राकेश, रामबाबू ऊर्फ सुजीत और मोहम्मद दानिश उर्फ वाहिद के रूप में की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पटना में बालू माफियाओं का वर्चस्व, चेकिंग पोस्ट को किया आग के हवाले

पुलिस ने प्रदेश के 5 जिलों में की छापेमारी 

एसआईटी टीम ने कांड के खुलासे के लिए बैंक से लेकर जिले के अलग-अलग जगहों पर लगे करीब 200 सीसीटीवी फुटेज और 600 मोबाइल नंबर खंगाले, जिसके बाद उससे मिले सुराग के आधार पर जांच तेज की गई और आखिरकार पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली. अपराधियों की तलाश में पुलिस ने प्रदेश के 5 जिलों में छापेमारी की. इसमे पुलिस ने समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और पटना के अपराधियों के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी किया. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि इस लूटकांड में जिले के कुछ युवाओं ने भी मदद की और पुलिस को गुप्त सूचना दी, जिसके आधार पर मामले का खुलासा हो पाया. 

गैंग में ज्यादातर नए बदमाश

मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि पहले चारों अपराधी छोटी मोटी लूट की घटना को अंजाम देते थे, लेकिन इससे उनके हाथ मोटी रकम नहीं लग पा रही थी. इस दौरान उनकी मुलाकात जिले के कुख्यात अपराधी से हुई. जिसके बाद सभी ने मिलकर बैंक लूट की योजना बनाई और लूटकांड की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि इस गैंग में ज्यादातर नए बदमाश ही थे, जो इससे पहले कभी भी जेल नहीं गए थे. इसलिए उनका कोई पुलिस रिकार्ड नहीं था.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • महीनेभर में तीन बैंक लूटकांड का किया खुलासा
  • गैंग में शामिल थे ज्यादातर नए बदमाश

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur News bihar local news bihar latest news Samastipur police Crime news
      
Advertisment