सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, गया के बॉर्डर इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी

गया में नीतीश कुमार के 21 जनवरी को होने वाले समाधान यात्रा को लेकर जिले से सटे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

गया में नीतीश कुमार के 21 जनवरी को होने वाले समाधान यात्रा को लेकर जिले से सटे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
checking

पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

गया में नीतीश कुमार के 21 जनवरी को होने वाले समाधान यात्रा को लेकर जिले से सटे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. खासकर बिहार-झारखंड से सटे इलाकों में डोभी पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है. डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास झारखंड से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस तीन शिफ्टों में गश्ती कर झारखंड से शराब की तस्करी करने वालों पर नजर रख रही है. साथ ही अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्रा के दौरान गड़बड़ी करने वालों से निपटा जा सके. सीएम करे दौरे को लेकर पुलिस अभी से ही अलर्ट मोड पर है.

Advertisment

आरा- महादलितों से पर्दा!

आपको बता दें कि सीएम नीतीश समाधान यात्रा पर निकले हैं. आज उनकी समाधान यात्रा आरा के भोजपुर में है, लेकिन सवाल ये उठता है कि सीएम जनता की समस्याओं का समाधान करने निकले हैं, लेकिन यहां लोगों को उनकी यात्रा से परेशानियां और बढ़ती दिख रही हैं. समाधान यात्रा की तीन ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिन्होंने इस यात्रा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आरा में महादलित बस्ती के घरों के सामने बैरिकेडिंग कर पर्दा लगा दिया गया है. जिसकी वजह से महादलित टोला के लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. इसी वजह से वो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को नजदीक से नहीं देख सकेंगे. वहीं, सीएम नीतीश भी इस बस्ती में नहीं जा सकेंगे और न ही इनके दर्द को सुन सकेंगे. सीएम भोजपुर में करीब छह घंटे तक रहेंगे.

लखीसराय- घरों पर बुलडोजर

वहीं, लखीसराय में 35 कच्चे मकानों को बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया गया. समाधान यात्रा को लेकर सीएम नीतीश यहां 29 जनवरी को पहुंचने वाले हैं. लोग अब बेघर हो गये हैं. जिला प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के गांव के 35 घरों को तोड़ दिया है. गांव में लगभग डेढ़ किलोमीटर तक जो भी घर जद में आया उसे जमींदोज कर दिया गया है. गांव वाले जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के आगे बेबस दिखे. जिला प्रशासन का कहना है कि यहां अतिमक्रण हो रहा था और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए ये कार्रवाई की गई है.

बक्सर-दो ट्रेनों को रोका?

वहीं, बक्सर में पैसेंजर ट्रेन को 15 मिनट तक रोकने का आरोप है. मुख्यमंत्री के काफिले को पार कराने के लिए दो ट्रेनों को रेलवे गुमटी के आउटर पर करीब 15 मिनट तक रोकने का आरोप है. हालांकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बताया जाता है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बक्सर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान इटाढ़ी रेलवे गुमटी को 15 मिनट तक खोले रखा गया और दोनों ट्रेनें रुकी रहीं.

यह भी पढ़ें : आरा में महादलित बस्ती के लोग नहीं मिल पाएंगे सीएम से, घरों में सभी को किया गया बंद

HIGHLIGHTS

  • ऐसे समाधान होगा 'सरकार'?
  • आरा- महादलितों से पर्दा!
  • लखीसराय- घरों पर बुलडोजर
  • बक्सर-दो ट्रेनों को रोका?

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics CM Nitish Kumar Samadhan Yatra Bihar News
Advertisment