समाधान यात्रा: आज मधुबनी में रहेंगे CM नीतीश, एक क्लिक पर जानें पूरा कार्यक्रम

समाधान यात्रा: आज मधुबनी में रहेंगे CM नीतीश, एक क्लिक पर जानें पूरा कार्यक्रम

समाधान यात्रा: आज मधुबनी में रहेंगे CM नीतीश, एक क्लिक पर जानें पूरा कार्यक्रम

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
CM Nitish kumar

समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : File Photo)

समाधान यात्रा पर निकले बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज मधुबनी में रहेंगे. वह लगभग साढ़े इक्कीस घंटे जिले में रहेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार गांवों में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जिविका दीदी के साथ सीएम संवाद भी करेंगे. इसके अलावा झंझारपुर में बने अर्बन मिथिला हाट का उद्घाट करेंगे, सीएम नीतीश कुमार झंझारपुर में मंत्री संजय झा के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे और फिर गुरुरवार को दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे.

Source : News State Bihar Jharkhand

Advertisment