logo-image

बिहार में चोरी-छुपे हो रही शराब बिक्री से नाराज महिलाओं ने सड़क पर किया हंगामा

जिसके चलते वहां भयंकर जाम लग गया. जाम की वजह से इस मार्ग पर गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया.

Updated on: 31 Jul 2019, 04:46 PM

पटना/दानापुर:

बिहार में शराबबंदी लागु है बावजूद इसके शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. ये कहना है सड़क जाम कर रही महिलाओं का. दरअसल दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल में शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा कर दिया. जिसके चलते वहां भयंकर जाम लग गया. जाम की वजह से इस मार्ग पर गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर जाम लगा रहीं महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से दानापुर मुशहरी में शराब बनाई और बेचीं जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार : बाढ़ के बाद हर तरफ है पानी, बच्चे खींच रहे नांव

जिससे लोग पीकर दूसरे के घरों के दरवाजे के सामने गिरे पड़े रहते हैं. वहीं आते जाते बहु- बेटिओं को परेशानिओं का सामना करना पडता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.