कटिहार जिला के प्राणपुर थाना क्षेत्र के धनपारा गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमी जोड़े का फांसी के फंदे लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बता दें कि धनपारा गांव निवासी अजय मंडल के बेटे ऋषि कुमार और अखिलेश मंडल की बेटी वंदना कुमारी दोनों के बीच 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच तू तू मैं मैं हो गया. इसी बात को लेकर गुस्से में आकर प्रेमिका वंदना कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका की आत्महत्या करने की सूचना पाकर प्रेमी ऋषि कुमार भई फांसी के फंदे से झुल गया और प्राण त्याग दिया. उक्त घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.
प्रेमिका की मौत पर प्रेमी ने दे दी जान
वहीं, मृतकों के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसे लटका दिया गया होगा. जबकि लड़की के परिजनों का भी आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे से लटका दिया गया होगा. अब फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है और यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा. मामले का खुलासा होने के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा.
पुलिस जांच के बाद होगा मौत का खुलासा
ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी थानाध्यक्ष अमजद अली को दिया गया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अली ने पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोनों शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, थाना अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही खुलासा होगा हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- प्रेमिका की मौत पर प्रेमी ने दे दी जान
- परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand