नालंदा में ग्रामीण चिकित्सक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

नालंदा जिले में एक ग्रामीण चिकित्सक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

नालंदा जिले में एक ग्रामीण चिकित्सक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां पुल का है. मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के डेढ़घारा गांव निवासी डॉक्टर राजनंदन प्रसाद के रूप में की गई है. गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम डॉ राजनंदन प्रसाद लगभग सात बजे रोजाना कि तरह उपरावां गांव में क्लिनिक को बंद करके साईकिल से घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में रास्ते में अज्ञात अपराधियों के द्वारा लाठी डंडे और लोहे के हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

Advertisment

पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है. मृतक के भतीजे कलिंदर कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर शव का सड़क पर फेंक दिया गया ताकि सभी लोगों को लगे कि यह एक सड़क दुर्घटना है. पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के भतीजे ने बताया कि गांव में पुराने विवाद को लेकर इसके भाई के ऊपर गोली चलाई थी, जिसके कारण उसे जेल भी हुई थी और वह जेल से कुछ दिन पूर्व भी छूट कर आया है और छूटने के बात घटना को अंजाम दिया गया है. प्रथम दृष्टया में यह मामला उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने फोन पर बताया कि यह हत्या नहीं बल्कि सड़क हादसा है.

रिपोर्ट : शिव कुमार

Source : Akshat Kulshreshtha

Murder Nalanda News Bihar News Nalanda police
Advertisment