/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/11/motihari-news-92.jpg)
कार्रवाई की मांग कर रहे अस्पताल कर्मी.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
मोतिहारी सदर अस्पताल में उस वक्त बवाल मच गया जब एक महिला पुलिस अधिकारी ने GNM नर्स को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद अस्पताल में बवाल हो गया है. महिला दारोगा पर पिटाई करने का आरोप लागते हुए सदर अस्पताल के सभी महिला कर्मी हड़ताल पर बैठ गए और इमरजेंसी बंद कर दिया. कर्मचारी सदर अस्पताल के गेट के सामने बैठकर प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि अगर वो खुद सुरक्षित नहीं हैं तो मरीजो का कैसे सुरक्षित इलाज कर पाएंगे.
महिला दारोगा ने GNM नर्स को जड़ा थप्पड़
मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह आज भी सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में GNM जुली कुमारी कार्य कर रही थी. तभी वहां नगर थाना में कार्यरत महिला दारोगा स्वेता कुमारी सिविल ड्रेस में पहुंची. महिला दारोगा स्वेता कुमारी ने एक मरीज का BHT कागज मांगे, जो एक गोपनीय कागजात है. उस कागजत को जब महिला अस्पताल कर्मी द्वारा नहीं दिया गया तो महिला दारोगा गुस्से में आ गई और उसके ऊपर थप्पड़ जड़ दिया. ये आरोप खुद महिला स्वास्थ्य कर्मी जुली कुमारी ने लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में लगातार पैर पसार रहा है डेंगू, पटना और भागलपुर में सबसे ज्यादा मरीज
कार्रवाई की मांग कर रहे अस्पताल कर्मी
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे अस्पताल के कर्मी गोलबंद हो गए और कार्य बहिष्कार कर अस्पताल गेट पर धरना पर बैठ गए. अस्पताल कर्मी अब उस दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इधर हड़ताल होने के चलते मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दूसरी ओर अस्पताल के उपाधीक्षक के समझाने के बावजूद महिला स्वास्थ कर्मी आरोपी दारोगा के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर जिद्द पर अड़े हुए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- मोतिहारी सदर अस्पताल में मचा बवाल
- महिला दारोगा ने GNM नर्स को जड़ा थप्पड़
- कार्रवाई की मांग कर रहे अस्पताल कर्मी
Source : News State Bihar Jharkhand