सहरसा में 5 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली

सहरसा के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के देहद रोड पर सीएसपी संचालक से करीब 5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है.

सहरसा के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के देहद रोड पर सीएसपी संचालक से करीब 5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
saharsa loot

लूट की वारदात.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

सहरसा के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के देहद रोड पर सीएसपी संचालक से करीब 5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर बैंक से रुपये लेकर जा रहे सीएसपी संचालक से तकरीबन पांच लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. लूट की जानकारी मिलते ही सीएसपी संचालक के परिजनों ने बहादुरी दिखाई और बदमाशों को पीछा करने लगे. जैसे ही बदमाशों को किसी के पीछा करने की जानकारी मिली को उन्होंने उन पर गोलियां चला दी. बदमाशों की गोली से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपाचार के लिए सोनवर्षाराज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. 

Advertisment

पीछा कर रहे दो लोगों को भी मारी गोली

घटना से जुड़ी मिली जानकारी के अनुसार देहद पंचायत के बेहट गांव में रहने वाले सीपी पासवान के साथ ये लूट की वारदात हुई है. सीपी पासवान पेशे से सीएसपी संचालक हैं और बैंक की मुख्य शाखा से रुपये निकलवाकर बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने सीपी पासवान को पहले घेर लिया और हथियारों के दम पर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.

सोनवर्षाराज में CSP संचालक से लूट

वहीं, लूट की सूचना पर सीएसपी संचालक का भाई सोनवर्षाराज थाने का चौकीदार बेचन पासवान का पुत्र चंदन पासवान (22 वर्ष) और नंदन पासवान (19 वर्ष ) बाइक से बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा करने लगे. जहां परोकिया गांव के समीप बदमाशों ने पीछा कर रहे चौकीदार के दोनों पुत्रों को गोली मार दी. गोली लगने से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सोनवर्षाराज पीएचसी लाया गया है. जहां चिकिसक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • सहरसा के सोनवर्षाराज में CSP संचालक से लूट
  • 5 लाख रुपये लूटकर फरार
  • पीछा कर रहे दो लोगों को भी मारी गोली

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Saharsa News Saharsa Crime News Saharsa police Saharsa Loot
      
Advertisment