बिहार में बैंक से 39 लाख रुपये की लूट, पुलिस कर रही है छानबीन

बिहार में बांका जिले के चांदन (चानन) स्थित भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की शाखा से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को करीब 39 लाख रुपये लूट लिए और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए।

बिहार में बांका जिले के चांदन (चानन) स्थित भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की शाखा से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को करीब 39 लाख रुपये लूट लिए और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिहार में बैंक से 39 लाख रुपये की लूट, पुलिस कर रही है छानबीन

बिहार में बांका जिले के चांदन (चानन) स्थित भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की शाखा से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को करीब 39 लाख रुपये लूट लिए और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, बैंक खुलने के तत्काल बाद मोटरसाइकिल पर सवार पांच-छह अपराधी बैंक में घुस गए और हथियारों के बल पर बैंक के सुरक्षा गार्ड और बैंककर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया।

Advertisment

इसके बाद लुटेरे बैंक के लॉकर की चाबी छीनकर 39 लाख रुपये लूटकर मोटरसाइकिल से ही जंगल की ओर फरार हो गए। लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

और पढ़ें:अब दुनिया के किसी कोने में भी शराब नहीं पी सकेंगे बिहारी अधिकारी, शराबबंदी कानून में बदलाव को नीतीश मंत्रिमंडल की मंजूरी

सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों से पूछताछ की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्ग पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

और पढ़ें: अब FACEBOOK पर मिलेगी नौकरी, जोड़ा गया ये नया फीचर

Source : IANS

Bihar sbi
Advertisment