बिहार में 2020-21 के लिए 2,11,761 करोड़ रुपये का बजट पेश, सरकार ने दिया कृषि-शिक्षा पर विशेष जोर

सुशील मोदी ने कहा कि इस वर्ष बजट में योजनाओं में जहां 1,05,766 करोड़ रुपये के खर्च करने का अनुमान है, वहीं 1,05,955 करोड़ रुपये स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय में खर्च होने का अनुमान है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बिहार में 2020-21 के लिए 2,11,761 करोड़ रुपये का बजट पेश, सरकार ने दिया कृषि-शिक्षा पर विशेष जोर

बिहार में 2020-21 के लिए 2,11,761 करोड़ रुपये का बजट पेश( Photo Credit : News State)

बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया. बजट में अनुमानित दो लाख 11 हजार 761 करोड़ रुपये से अधिक राशि रखी गई है, जिसमें शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विशेष जोर दिया गया है. वित्तमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने बजट भाषण की शुरुआत में एक शेर पढ़ते हुए कहा कि हर बार चुनौतियों को हराते हैं हम, जख्म कितना भी गहरा हो मुस्कुराते हैं हम. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में NRC लागू नहीं करने का प्रस्ताव विधानसभा में पास, NPR को लेकर भी बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि इस वर्ष बजट में योजनाओं में जहां 1,05,766 करोड़ रुपये के खर्च करने का अनुमान है, वहीं 1,05,955 करोड़ रुपये स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय में खर्च होने का अनुमान है. सुशील मोदी द्वारा पेश बजट में शिक्षा के लिए 35 हजार 191 करोड़, सड़कों के लिए 17 हजार 435 करोड़, ग्रामीण विकास के लिए 15 हजार 955 करोड़ की अनुमानित राशि रखी गई है. बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि बिहार ग्रीन बजट पेश करने वाला देश का पहला राज्य बना है. उन्होंने कहा कि बिहार की सफलता दूसरे राज्यों के लिए नजीर है.

उन्होंने कहा कि कृषि विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता लाने हेतु शुरू की गई ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था के तहत अब तक 1़13 करोड़ किसान पंजीकृत हो चुके हैं तथा विभिन्न योजनाओं की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी जा रही है.

यह भी पढ़ें: NRC/NPR पर एक इंच न हिलने वाली BJP को 1000 किलोमीटर हिला दिया- तेजस्वी यादव

मोदी ने कहा कि वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-2024 तक पांच वर्षो के लिए कुल 6,065.50 रुपये की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है. इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में आठ जिलों गया, नवादा, नालंदा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया एवं मधुबनी के 40 गांवों में सीधे कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में 1,442 एकड़ में प्रत्यक्षण लगाए गए हैं तथा वर्ष 2020-21 में इसे सभी जिलों में लागू किया जाएगा.

वित्तमंत्री ने कहा, 'हर घर नल का जल और पक्की नाली व गली पर विशेष ध्यान दिया गया है. राज्य के सभी घरों तक पाइप से पानी पहुंचेगा. योजना व्यय में वृद्धि हुई है. सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा पर खर्च करेगी. हमारा लक्ष्य है अंधकार से उजाले की ओर, नदियों पर पुलों का जाल बिछाया गया है.'

यह वीडियो देखें: 

Bihar Assembly Session Bihar Bihar latest Hindi news Bihar Hindi News News Bihar Budget
      
Advertisment